कैथल में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पांच महीने पहले हुई थी शादी
कैथल के नरड़ गांव के नजदीक बीती रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार मनोज की मौत हो गई। मनोज की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। वह कैथल से अपने गांव करोड़ा लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल। गांव नरड़ के पास बुधवार देर रात एक कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की करीब पांच महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसे के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव करोड़ा निवासी अशोक की शिकायत पर तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसका 26 वर्षीय भाई मनोज बाइक मैकेनिक का कार्य करता था। बुधवार को सुबह के समय वह गांव से कैथल अपनी दुकान पर आया था। शाम को काम करने के बाद वह बाइक पर कैथल से गांव के लिए चल पड़ा था।
रात करीब आठ बजे गांव नरड़ सेगा के पास पहुंचा तो एक कार चालक ने उसके भाई मनोज की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उनके पास फोन किया।
राहगीरों की सहायता से मनोज को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तितरम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।