कैथल पुलिस को सफलता, रेलवे में नौकरी के नाम पर युवती से ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को किया काबू; क्या है पूरा मामला
कैथल के राजौंद थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से ठगी के मामलेपुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया है और उससे 9 हजार रुपये बरामद किए। शिकायतकर्ता राजेश कुमार के अनुसार आरोपियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 78 हजार रुपये लिए थे लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता, कैथल। राजौंद थाना क्षेत्र की एक युवती को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले की जांच राजौंद थाना पुलिस के एसआई रमेश चंद्र की टीम ने की। टीम ने इस मामले में दूसरे आरोपित भिवानी के गांव बहल निवासी हितेश को काबू कर लिया।
इस मामले में पहले भी आरोपित रामनिवास को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित हितेश से नौ हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सेरधा निवासी राजेश कुमार कि शिकायत के अनुसार अलेवा जिला जींद निवासी रामनिवास केंचुआ खाद बनाने का बिजनेस करता है। अगस्त 2024 में उसकी पहचान रामनिवास के साथ हुई थी। एक दिन वे साथ बैठे हुए थे तो उसी समय उसकी भांजी का नौकरी को लेकर फोन आया था।
रामनिवास ने कहा कि उसकी जान पहचान भिवानी निवासी हितेश से है जो युवाओं को नौकरी दिलाता है। उसे कह कर वह लड़की को रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी दिला देगा। लड़की को नौकरी लगवाने के नाम पर दो बार में 78 हजार रुपये ले लिए थे।
दोनों आरोपितों ने पैसे लेने के बाद भी युवती को नौकरी नहीं लगवाया था। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।