Haryana News: रवींद्र वत्स ने ऑल इंडिया इंटरस्टेट इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स में जीते दो गोल्ड मेडल
Haryana News पंजाब के पटियाला में 13 और 14 अक्टूबर को खेली गई ऑल इंडिया इंटरस्टेट इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट में कलायत के बिजली निगम कार्यालय में लाइनमैन के पद पर सेवा दे रहे रवींद्र वत्स हरियाणा को दो गोल्ड मेडल दिलाने में सफल रहे

संवाद सहयोगी, कलायत,( कैथल)। Haryana News: पंजाब राज्य के पटियाला में 13 और 14 अक्टूबर को खेली गई ऑल इंडिया इंटरस्टेट इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट वर्ष 2023-24 में कलायत के बिजली निगम कार्यालय में लाइनमैन के पद पर सेवारत रवींद्र वत्स हरियाणा की झोली में दो गोल्ड मेडल डालने में सफल रहे।
वत्स ने 1500 मीटर और 4 गुणा 400 रिले रेस में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। प्रतिभावान खिलाड़ी ने बताया कि 45वीं प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें एक एकल और सामूहिक रेस में कर मुकाबले के बीच रवींद्र वत्स सफलता का परचम फहराने में सफल रहे।
युवा खिलाड़ी की सफलता को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।हर कोई होनहार खिलाड़ी को बधाई देने में लगा है। बिजली निगम के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी विजेता खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं।
सरकारी सेवा के साथ खेलने का मिलता है अवसर-रवींद्र वत्स
रवींद्र वत्स ने बताया कि सरकारी सेवा के साथ-साथ खेलों में कर्मियों की कुशल प्रतिभागिता दर्ज करवाने की नीति सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके तहत में उन्हें खेलों में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।