Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal Road Accident: कैथल सड़क दुर्घटना में दो भाइयों सहित तीन की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:43 PM (IST)

    Haryana Road accident कैथल में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। फरल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो सड़क हादसों में दो सगे भाईयों सहित तीन की मौत

    जागरण संवाददाता, कैथल। Haryana accident news: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में गांव फरल के पास मंगलवार शाम को दो सगे भाइयों की मौत हुई है। मृतक अनिल कुमार (46) और रमन (44) गांव फरल के रहने वाले थे। स्वजन की शिकायत पर पूंडरी थाना पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में पहुंचे मृतकों के भाई विक्की राणा और जसवंत ने बताया कि अनिल और रमन दोनों शाम को करीब साढ़े सात बजे खेतों में पानी देकर बाइक पर वापस घर आ रहे थे। गांव के पास ही पूंडरी की तरफ से आ रहे कार चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

    इलाज के दौरान तोड़ा दम

    गाड़ी स्पीड़ में थी जिस कारण अनिल की मौके पर ही मौत हो गई थी। रमन को गंभीर हालात में शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि कार में तीन युवक सवार थे। कार का चालक शराब के नशे में था और गाड़ी से भी शराब की बोतल मिली है।

    हादसे के बाद ग्रामीण जमा हो गए तो भीड़ का फायदा उठाकर तीनों युवक भाग गए थे। हादसे को लेकर पूंडरी थाना पुलिस को सूचना दे दी गई थी। स्वजन ने बताया कि रमन व अनिल दोनों खेती करते थे। दोनों शादीशुदा हैं। वे तीन भाई थी, जिनमें से अब दो की मौत हो गई है।

    चालक के विरुद्ध केस दर्ज

    अनिल के पास दो बेटी एक बेटा है और रमन के पास दो बच्चे हैं। हादसे के बाद स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है। पूंडरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को शव सौंप दिए हैं। कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    धान लगाने के लिए बिहार से आए प्रवासी की सड़क हादसे में मौत

    दूसरे मामले में बिहार से धान लगाने का कार्य करने के लिए आए एक प्रवासी की सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव फकिरना पंचायत मोतीपुर जिला सुपोल बिहार निवासी प्रदीप राम की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है।

    शिकायत में बताया वह और उसके गांव के पांच अन्य व्यक्ति 15 जून को गांव बरोट में धान लगाने के लिए आए थे। 17 जून को वह और उसके साथ गांव बरोट से सामान लेने के लिए गांव टीक की तरफ पैदल-पैदल जा रहे थे।

    सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव टीक के पास एक बाइक चालक ने उनके साथी महाबीर राम को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महाबीर राम बेहोश हो गया था। एंबुलेंस की सहायता से उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने महाबीर राम को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ सुखदेव को सौंप दी है।