Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में OTP ना आने से अटक गया किशोर के सिर का ऑपरेशन, आधार कार्ड अपडेट कराने स्ट्रेचर पर लेकर कार्यालय पहुंचे परिजन

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:16 PM (IST)

    कैथल में एक 14 वर्षीय किशोर कृष का एक्सीडेंट होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू करने के लिए आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट कराना जरूरी था लेकिन नंबर अपडेट न होने के कारण ओटीपी नहीं आ रहा था। आखिरकार परिवार उसे स्ट्रेचर पर नगर परिषद कार्यालय ले गया जहाँ उसका आधार कार्ड अपडेट किया गया।

    Hero Image
    ओटीपी ना आने से अटक गया किशोर के सिर का ऑपरेशन।

    सुनील जांगड़ा, कैथल। सोमवार को नगर परिषद कैथल में एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां एक किशोर को स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे तो नप कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी ली तो पता चला कि किशोर के आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट किया जा रहा है। दो दिन पहले गांव गुलियाना निवासी 14 वर्षीय कृष अपने दोस्त के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर घर की तरफ जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में कीचड़ होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिरने से कृष के सिर में गंभीर चोट लग गई। स्जवन उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि सिर का ऑपरेशन करना पड़ेगा।

    सोमवार को कृष का आयुष्मान कार्ड अस्पताल के कर्मचारियों को दिया तो पता लगा कि कृष के आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट नहीं था, जिस कारण ओटीपी ही नहीं आ रहे थे। आधार कार्ड में नंबर अपडेट न होने से एक गंभीर मरीज का इलाज अटक गया। सिर में गंभीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती किशोर को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया था, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत इलाज शुरू करने के लिए आधार नंबर जरूरी था।

    ऑपरेशन की प्रक्रिया रुक गई तो स्वजन ने आधार कार्ड में फोन नंबर ही अपडेट करवाने का फैसला लिया। कृष के पिता महेश कुमार खेती करते हैं और ऑपरेशन का खर्च भी ज्यादा था। ऐसे में सोमवार को दोपहर के समय एंबुलेंस में किशोर को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए। स्ट्रेचर पर किशोर को कमरे के अंदर लाया गया तो बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सिटीजन रिसोर्स सूचना विभाग (क्रीड) के जोनल मैनेजर सुनील कुमार ने किशोर के आधार कार्ड में नंबर अपडेट किया।

    आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी है ओटीपी

    आयुष्मान कार्ड के सत्यापन के लिए जरूरी ओटीपी मरीज के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। आधार कार्ड से आयुष्मान भारत, राशन कार्ड, पेंशन, छात्रवृत्ति जैसी दर्जनों योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर ओटीपी ना आने से लाभ मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार जिंदगी और मौत के बीच केवल एक ओटीपी का फर्क भी रह जाता है। बच्चों और युवाओं का बायोमेट्रिक डेटा समय के साथ बदलता है। ऐसे में हर पांच साल में आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी है।

    सोमवार को दोपहर के समय गांव गुलियाना निवासी 14 वर्षीय कृष के स्वजन स्ट्रेचर पर ही किशोर को लेकर कार्यालय में आए थे। किशोर के आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट नहीं था, जिस कारण उसके सिर का ऑपरेशन रुक गया था। अब 24 घंटे के अंदर आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। इसके बाद किशोर का ऑपरेशन भी हो जाएगा। एडीसी बाबू लाल करवा के निर्देशानुसार पुराने आधार कार्ड भी अपडेट किए जा रहे हैं। जिले में 13 जगहों पर फ्री आधार अपडेट का कार्य किया जा रहा है।

    - सुनील कुमार, जोनल मैनेजर, सिटीजन रिसोर्स सूचना विभाग (क्रीड) कैथल।