Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में फर्जी आधार कार्ड बनाकर बना गया जमीन का नकली मालिक, लगाया 80 लाख का चूना; एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:27 PM (IST)

    कैथल में जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने एक आरोपी सिमरनजीत को गिरफ्तार किया है। सिमरनजीत ने अन्य डीलरों के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन मालिक कमलजीत बना था। शिकायतकर्ताओं शीशपाल और जोगिंद्र से 80 लाख रुपये की ठगी की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी

    जागरण संवाददाता, कैथल। जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा टीम ने एक आरोपित को काबू करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

    एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआइ महेंद्र सिंह व एएसआइ रामपाल सिंह की टीम ने की। टीम ने आरोपित समाना पंजाब निवासी सिमरनजीत को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित सिमरनजीत ने डीलर कर्मजीत, जोगिंद्र व अन्य के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था। आरोपित सिमरनजीत जमीन मालिक कमलजीत बना था और कमलजीत के नाम से ही फर्जी आधार कार्ड बनवाया हुआ था।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव डयोढखेड़ी निवासी शीशपाल व जोगिंद्र की शिकायत के अनुसार वह दोनों भूमि खरीदना चाहते थे। वे डीलर का काम करने वाले खेड़ी निगरा पटियाला पंजाब निवासी कर्मजीत, समाना पंजाब निवासी जोगिंद्र सिंह व अंग्रेज सिंह उनसे मिले व कई गांव में जमीन दिखाई। उन्हें गांव शादीपुर तहसील गुहला में 50 कनाल 15 मरले भूमि दिखाई, जो भूमि उन्हें पसंद आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीलरों ने उन्हें जमीन के मालिक कहकर गांव पलौंदिया जिला पटियाला पंजाब निवासी अमरजीत सिंह व कमलजीत सिंह से मिलवाया। उन्हें कहा कि यह जमीन इनकी है। 37 लाख 75 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से उनका सौदा तय हो गया। 12 मार्च को 60 लाख रुपये बयाना देकर इकरारनामा करवा दिया गया। 21 अप्रैल को उन्होंने 20 लाख रुपये और दे दिए और रजिस्ट्री की तारीख 22 मई तय हुई।

    22 मई को वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील गुहला गए लेकिन आरोपित वहां नहीं पहुंचे। गांव शादीपुर पहुंचकर पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि आरोपित ने षड्यंत्र रचकर यह धोखाधड़ी की है। उनसे अमरजीत, कमलजीत कहकर मिलवाए गए व्यक्ति भी असल में इस नाम के व्यक्ति नहीं है। इस धोखाधड़ी बारे गुहला थाना में केस दर्ज किया गया।