Kaithal News: गोलीकांड में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, गुस्साए लोगों ने उपमुख्यमंत्री की गाड़ी को घेरा
राजौंद में मंगलवार को स्वर्णकार पिता-पुत्र को लूट के इरादे से आए बदमाशों ने गोली मारने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। गांव जाखौली में रसम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल: राजौंद में मंगलवार को स्वर्णकार पिता-पुत्र को लूट के इरादे से आए बदमाशों ने गोली मारने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके चलते गांव जाखौली में रसमंगल तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को स्वर्णकार परिवार के लोगों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल ग्रामीण उनसे मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग करना चाहते थे।
ग्रामीणों ने भी किया गाड़ी का घेराव
पुलिस ने रोका तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया और बोनट पर हाथ मारते हुए उपमुख्यमंत्री की गाड़ी को रुकवाया। उपमुख्यमंत्री रुके और ग्रामीणों की पूरी बात सुनी। उन्होंने मौके पर मौजूद डीएसपी सज्जन कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस को आदेश दिए कि जल्दी से जल्दी बदमाशों की गिरफ्तारी करके उन्हें सूचित करें। ग्रामीणों का कहना था कि वारदात को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि मंगलवार शाम को राजौंद में सर्राफ की दुकान करने वाले पिता पुत्र पर बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। मामले के बाद पिता राजकुमार व बेटे सोनू को गोली लगी थी। दोनों की गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ दाखिल कराया गया।
अभी वहीं उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले स्वजनों ने वीरवार को राजौंद में जींद-पानीपत मार्ग परडेढ़ घंटा जाम लगाया था। राजकुमार की पत्नी केलो देवी का कहना है कि वह गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की मांग करेंगे। यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरे आएंगे।
पुलिस मामले में कर रही जांच
राजौंद गोली कांड में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे सजा दिलवाई जाएगी।
राज्यमंत्री ने की एसपी से बातचीत
स्वर्णकार पिता-पुत्र पर गोली चलने की वारदात पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने एसपी से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली और जल्द से जल्द हमलावरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश दिए। एसपी अभिषेक जोरवाल ने उनसे कहा कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।