Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में शादी के 11 महीने बाद ही विवाहिता ने कर ली आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम; पति सहित 6 पर केस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    कैथल के सीवन में एक नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने पति सहित छह ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका रेखा उर्फ पायल की शादी सितंबर 2024 में हुई थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष के छह लोगों पर केस दर्ज

    संवाद सहयोगी, सीवन (कैथल)। नगर में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष से परेशान होकर फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सीवन में दिए बयान में मृतका के पिता कलसाना (कुरुक्षेत्र) निवासी मेघराज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रेखा उर्फ पायल का विवाह सितंबर 2024 में प्रदीप पुत्र पवन कुमार निवासी सीवन के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही रेखा का पति प्रदीप, ससुर पवन उर्फ पप्पू, सास पूनम, जेठ आदित्य, जेठानी भारती और चाचा ससुर कुलदीप उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

    मेघराज सिंह के अनुसार बुधवार रात को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना और दहेज की मांग से तंग आकर ही रेखा ने यह कदम उठाया।

    सूचना मिलते ही सीवन थाना पुलिस के एसआई संदीप कुमार व क्राइम टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    सीवन थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्रदीप, पवन, पूनम, आदित्य, भारती और कुलदीप के

    खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। रेखा का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को शव सौंप दिया है।