Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कैथल में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर किया विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन, केस दर्ज

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    कैथल में एक व्यक्ति जीता राम ने विवाह शगुन योजना का लाभ उठाने के लिए जाली विवाह प्रमाण पत्र जमा किए। कर्मकार कल्याण बोर्ड की शिकायत पर गुहला थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि उसने अपनी बेटियों के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर ऑनलाइन आवेदन किया था जिसकी एसडीएम कार्यालय ने भी पुष्टि की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर किया विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक व्यक्ति ने विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए शादी के फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर विभाग को दे दिए।

    अब कर्मकार कल्याण बोर्ड कैथल की सहायक कल्याण अधिकारी ऊषा की शिकायत पर गांव सुल्तानियां निवासी जीता राम के विरुद्ध गुहला थाना में केस दर्ज किया गया है।

    शिकायत में बताया कि आरोपित ने शगुन योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी विवाह प्रमाण पत्र दिया था। इस बारे में डीसी कार्यालय में शिकायत दी गई थी। गांव सुल्तानियां तहसील गुहला निवासी श्रमिक जीता राम ने अपनी बेटी सीमा देवी और गीता का फर्जी शादी प्रमाण पत्र बनवाकर विभाग के पास शगुन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर जीता राम को कार्यालय में बुलाया गया था। 20 जुलाई 2019 को दोनों युवतियों की कोई शादी नहीं हुई थी। इस बारे में 22 अक्टूबर 2024 को एसडीएम कार्यालय से भी पुष्टि हो चुकी है। जीता राम ने अपनी दोनों बेटियों के फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाए थे।

    विभाग की जांच में भी सामने आया था कि दोनों के प्रमाण पत्र सही नहीं थे। गुहला थाना पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर जांच एएसआइ मुकेश को सौंप दी है।