Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगा तो हमला कर दी जान से मारने की धमकी
कैथल में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर दिए पैसे मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है। राममेहर नामक व्यक्ति ने सागर पर आरोप लगाया कि उसने विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए और काम नहीं किया। पैसे वापस मांगने पर सागर और उसके साथियों ने राममेहर पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवक को विदेश भेजने के लिए दिए गए पैसे वापस मांगना भारी पड़ गया। नेहरू गार्डन कालोनी निवासी राममेहर की शिकायत पर नरवलगढ़ निवासी सागर सहित अन्य के विरुद्ध सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसकी पाडला रोड पर भैंसों की डेयरी है। उसने आरोपित सागर को अपने भाई को विदेश भेजने के लिए पैसे और कागजात दिए थे। सागर कई महीनों से झूठ बोल रहा था और उसके भाई को विदेश नहीं भेजा।
वह अपने पैसे और कागजात वापस मांगने लगा तो नौ सितंबर को दोपहर के समय आरोपित सागर अपने दोस्तों के साथ आया था। सभी आरोपित गंडासी और डंडे लिए हुए थे और डेयरी में घुस कर उस पर हमला कर दिया।
इस दौरान उसके पास करीब 64 हजार रुपये थे और यह पैसे भी मारपीट के दौरान कहीं गिर गए थे। आरोपित सागर उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया था। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था।
सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में गांव बेगपुर निवासी बलराम की शिकायत पर रवि, शगनु, संजय, गुलाब और भप्पा, टीटू सहित अन्य के विरुद्ध ढांड थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि आरोपितों ने नौ सितंबर को गांव में उसके और उसके साथियों के साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी। ढांड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ बलजोर को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।