Kaithal News: ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी पर 98 लाख रुपये के गबन का आरोप, केस दर्ज
Kaithal News हरियाणा के कैथल में ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी पर 98 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। एजेंसी के मालिक बेअंत सिंह की शिकायत पर कर्मचारी सतपाल के विरुद्ध चीका थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, कैथल : चीका स्थित एबी टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी पर 98 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। एजेंसी के मालिक बेअंत सिंह की शिकायत पर कर्मचारी सतपाल के विरुद्ध चीका थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में बताया कि उसका चीका बिजली बोर्ड कार्यालय के पास एबी टूर एंड ट्रेवल के नाम से कार्यालय है। वह कार्यालय में विभिन्न देशों में जाने के लिए जहाज की टिकटें और वेस्ट्रन यूनियन का काम करता है।
सभी कार्यों के बारे में थी जानकारी
आरोपित सतपाल कई सालों से उसके पास काम करता था। उस पर विश्वास भी था और उसे कार्यालय के सभी कार्यों के बारे में जानकारी थी। पिछले करीब 12 दिनों में विभिन्न देशों में जाने के लिए लोगों की टिकट बनाई थी। करीब 98 लाख रुपये की नकदी उसने कार्यालय की अलमारी में रख दी थी। यह राशि जिसके माध्यम से टिकटें बनवाई थी, उनके बैंक खातों में डालनी थी।
सतपाल को नकदी के बारे में पता था और पैसों का लेन-देन वही करता था। सात अप्रैल को शाम के समय उसने 98 लाख रुपये कार्यालय में रख दिए और चाबी सतपाल को दे दी थी। आठ अप्रैल को उसने कार्यालय खोलने के लिए चाबी लेनी थी। वह सतपाल के घर गया तो घरवाले बोले की सतपाल यहां नहीं है। चाबी भी उनके पास नहीं है।
दूसरी चाबी से खोला कार्यालय
उसने अपने घर से कार्यालय की दूसरी चाबी ली और अलमारी में देखा तो नकदी गायब थी। उसने उसी समय सतपाल को फोन किया तो उसने कहा कि वह बाहर गया हुआ है और शाम तक आ जाएगा। शाम को सतपाल के पास फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। उसके बाद वह और उसका भाई सतपाल की बहन के पास गए और उसे सारी बात बताई। उसकी बहन के कहने पर उन्होंने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी।
बाद में उसकी बहन ने भी कोई सहायता करने से मना कर दिया। आरोप है कि सतपाल ने ही उसके 98 लाख रुपये चोरी किए हुए हैं। जांच अधिकारी एएसआइ जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सतपाल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।