Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: DPO की टीम का स्‍कूलों में जांच अभियान जारी, खरक पांडवा आरोही मॉडल स्‍कूल में किया निरीक्षण

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 11:45 AM (IST)

    Kaithal News कैथल में जिला परियोजना कार्यालय की टीम ने खरक पांडवा आरोही मॉडल स्‍कूल में निरीक्षण के लिए पहुंची। इसके बाद यहां खामियां मिलने पर इन्हें संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश देगी। निरीक्षण के दौरान ये भी जांच होगी कि खाने की गुणवत्ता कैसी है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। कमियां मिलती हैं इसे दुरुस्त करवाया जाएगा।

    Hero Image
    DPO की टीम का स्‍कूलों में जांच अभियान जारी, खरक पांडवा आरोही मॉडल स्‍कूल में किया निरीक्षण

    कैथल, जागरण संवाददाता: जिला परियोजना कार्यालय की टीम का स्कूलों में जांच अभियान जारी है। बुधवार को आरोही माडल स्कूल खरक पांडवा में सुबह नौ बजे जिला परियोजना कार्यालय की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। यहां साफ सफाई से लेकर स्कूल की हर गतिविधि की जांच करेगी। मंगलवार को भी टीम ने आरोही माडल स्कूल ग्योंग में निरीक्षण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि टीम आरोही माडल स्कूल खरक पांडवा में छात्रावास सहित स्कूल परिसर में निरीक्षण करेगी। इसके बाद यहां खामियां मिलने पर इन्हें संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करवाने के निर्देश देगी। निरीक्षण के दौरान ये भी जांच होगी कि खाने की गुणवत्ता कैसी है।

    साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। आरोही माडल स्कूल के जिला इंचार्ज एपीसी मनोज पंवार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश के बाद स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है। जहां भी कमियां मिलती हैं तो इसे दुरुस्त करवाया जाएगा।

    इन अधिकारियों की बनाई टीम

    निरीक्षण के लिए विभाग की तरफ से एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसमें एपीसी कुशल कुमार, एपीसी मनोज पंवार एनएसक्यूएफ कोआर्डिनेटर विशाल शर्मा, हीरा सिंह, विनोद आर्य को शामिल किया गया है। टीम सदस्य को निर्देश दिए गए हैं कि निरीक्षण में किसी प्रकार की ढील नहीं बरतनी है।

    जिले में तीन आरोही माडल स्कूल

    विभाग की तरफ से बनाई गई टीम सभी आरोही माडल स्कूलों में निरीक्षण करेगी। जिले में आरोही माडल स्कूल ग्योंग, आरोही माडल स्कूल खरक पांडवा व आरोही माडल स्कूल गुलियाना सहित तीन आरोही माडल स्कूल है।

    विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कूलों में निरीक्षण किया जा रहा है। जहां भी किसी प्रकार की कमी नजर आती है इसकी जांच की जा रही है। जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा। वहीं जिस स्कूल में सुधार की जरूरत है इसमें सुधार किया जाएगा। कैथल जिले में तीन आरोही माडल स्कूल हैं। सभी स्कूलों में विभाग की टीम की तरफ से निरीक्षण किया जाएगा। -सुरेंद्र कुमार आर्य, जिला परियोजना अधिकारी कैथल।