Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: गाड़ी में मरे मिले 5 गाय और एक बैल, दर्ज हुआ केस; जानिए कैसे खुला मामला?

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    कैथल में एक गाड़ी में पांच गाय और एक बैल मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई। सीवन निवासी दीपक की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में दीपक ने बताया कि उसने अपनी जमीन पर खड़ी गाड़ी में मृत पशु पाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाड़ी में मृत मिले पांच गाय और एक बैल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक गाड़ी में पांच गाय और एक बैल मृत मिले हैं। पुलिस ने हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। सीवन निवासी दीपक की शिकायत पर सीवन थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि उसने सीवन से चीका रोड पर हड्डा रोडी की जमीन सूअर फार्म के लिए किराए पर ली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास बिहार निवासी मुकेश नौकरी करता है। आठ जून को वह किसी काम से कैथल चला गया था। रात को करीब साढ़े नौ बजे मुकेश के भतीजे रुपेश ने बताया कि एक व्यक्ति फार्म के आगे गाड़ी खड़ी करके गया है। वह मौके पर गया और काफी देर तक गाड़ी के चालक के आने का इंतजार किया। कोई नहीं आया तो उसने पिकअप गाड़ी के अंदर जाकर देखा तो पांच गाय और एक बैल मृत पड़ा हुआ था।

    मृत पशुओं को गाड़ी में ऊपर-नीचे भरा हुआ था। ऐसा करके गाड़ी चालक ने अपराध किया है। जांच अधिकारी एएसआई शीशपाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।