कैथल में बैंक से जुड़े मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई,आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
कैथल में बैंक से जुड़े मामले में वारंट जारी होने पर पुलिस टीम कार्रवाई के लिए गई थी। आरोप है कि गांव कल्लरमाजरा में हरप्रीत सिंह और संजू ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केनरा बैंक से जुड़े वारंट के मामले में यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, कैथल। बैंक के साथ चल रहे एक मामले में शामिल व्यक्ति को वारंट जारी होने के बाद कार्रवाई करने गई पुलिस टीम से हाथापाई की गई है। सिविल कोर्ट गुहला में कार्यरत गुलशन कुमार की शिकायत पर हरप्रीत सिंह और अंग्रेज सिंह के बेटे संजू के विरुद्ध चीका थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि 20 सितंबर को पुलिस टीम गांव कल्लरमाजरा निवासी अंग्रेज सिंह के पास वारंट जारी होने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए गई थी। वहां आरोपितों ने पुलिस टीम से हाथापाई की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। इस बीच अंग्रेज सिंह वहां से फरार हो गया था।
गुलशन कुमार ने बताया कि वे केनरा बैंक बनाम सुशील कुमार कंडीशनर वारंट की कार्रवाई के लिए गांव कल्लरमाजरा पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी मुकेश कुमार, विक्रमजीत सिंह व राजिंद्र कुमार भी मौके पर गए थे। जब उन्होंने अंग्रेज सिंह को न्यायपालिका की कार्रवाई के बारे में बताया तो उसने वारंट की कार्रवाई को मानने से मना कर दिया।
इस पर टीम ने उसे साथ चलने को कहा तो अंग्रेज सिंह ने साथ चलने से मना कर दिया। संजू व उसका भाई हरप्रीत सिंह अन्य व्यक्तियों व परिवार की महिलाओं को लेकर मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने उनके साथ हाथापाई व धक्का मुक्की करके अंग्रेज सिंह को मौके से भगा दिया। साथ ही उनके हाथों से सरकारी कागजात छीनने का प्रयास किया।
चीका थाना के जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।