Haryana Crime: कैथल में युवक की गंड़ासी से हमला कर हत्या, पांच गिरफ्तार
कैथल के गांव बढ़सिकरी में मटौर निवासी प्रवीन की हत्या मामले में कलायत थाना और सीआइए-वन पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरजीत उर्फ जीता फौजी और उसके साथियों ने 18 जुलाई को संजय नामक युवक पर हमला किया था। 23 जुलाई को प्रवीन संजय से मिलने गया और फिर दोनों ने मिलकर हमलावरों के मुहल्ले में जाकर गाली-गलौज की।

जागरण संवाददाता, कैथल। गांव बढ़सिकरी में मटौर निवासी युवक प्रवीन की हत्या करने के मामले की जांच कलायत थाना व सीआइए-वन पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
टीम ने गांव बढ़सिकरी कलां निवासी गुरजीत उर्फ जीता फौजी, प्रदीप उर्फ दीप, दरबारा, सलिंद्र, रघबीर उर्फ काला को उनके गांव से काबू कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता फौजी व अन्य ने गांव के ही संजय पर हमला करके चोटें मारी थी।
गुरजीत फौज में तैनात है और अब छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। घायल संजय अस्पताल में भर्ती था। संजय 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर आया था।
प्रवीन मटौर उस दिन शाम के समय संजय को मिलने के लिए गया था। संजय, प्रवीन व अन्य ने मिलकर शराब पी और वे सभी उसी रात संजय को चोटें मारने वाले युवकों के मुहल्ले में जाकर गाली देने लगे और उन्हें ललकारने लगे।
गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथों में लाठी-डंडे व गंडासी लिए आ गए और उन पर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए लेकिन उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटें लगी।
वह गली में गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। सभी आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।