कैथल ग्रेनेड हमला: हार्दिक ने गैंगस्टर जीशान अख्तर को बताई थी अजीमगढ़ चौकी की लोकेशन, दोबारा भेजा कपूरथला जेल
कैथल पुलिस ने चीका चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी हार्दिक कंबोज को कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि हार्दिक गैंगस्टर जीशान अख्तर के साथ जुड़ा हुआ है और उसी ने चौकी की लोकेशन दी थी। हमले का उद्देश्य दहशत फैलाना था। पुलिस ने बब्बर खालसा के सदस्यों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। छह अप्रैल 2025 को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चीका की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में आरोपित यमुनानगर के गांव बिहटा निवासी हार्दिक कंबोज से चार दिन तक पूछताछ की गई। कैथल पुलिस आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर कपूरथला जेल से लेकर आई थी। वीरवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे दोबारा अदालत में पेश किया और वापस उसे कपूरथला जेल भेज दिया गया है।
रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपित हार्दिक कंबोज पंजाब के गैंगस्टर जीशान अख्तर के साथ जुड़ा हुआ है। उसकी कई बार फोन पर जीशान के साथ बात भी हुई थी। हार्दिक ने ही जीशान को अजीमगढ़ चौकी की लोकेशन बताई थी।
साथ ही यह भी बताया था कि यह चौकी पंजाब बॉर्डर पर है यहां कम ही पुलिस कर्मचारी तैनात रहते हैं। चौकी पर ब्लास्ट करने का उद्देश्य दहशत फैलाना ही था।
हालांकि, पंजाब में एक के बाद एक ग्रेनेड हमलों को लेकर खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैप्पी पाशिया को अमेरिका से गिरफ्तार कर भारत लाया जा चुका है। इस आतंकी का नाम गुहला की अजीमगढ़ चौकी पर विस्फोट करने में सामने आया था।
पुलिस ने गुहला थाना में चौकी इंचार्ज की शिकायत पर आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य गोपी नवांशहरिया और मन्नू अगवान के विरुद्ध केस दर्ज किया था। डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित हार्दिक को वीरवार को अदालत में पेश करने के बाद वापस कपूरथला जेल भेज दिया गया है।
कैथल जेल में रह चुका है जीशान अख्तर
पंजाब का गैंगस्टर जीशान अख्तर कैथल जेल में भी रह चुका है। अक्टूबर 2024 में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसका नाम आया था। कैथल जेल में रहते हुए जीशान ने गांव नरड़ निवासी गुरमेल को भी गिरोह में शामिल किया था। गुरमेल भी इस हत्याकांड में शामिल था।
जीशान लारेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है। जीशान पर कैथल के कलायत थाना में दो केस दर्ज हैं और वह कैथल जेल में करीब 15 महीने रहा था। दोनों मामलों में जीशान को कपूरथला पंजाब जेल से सीआइए कैथल की टीम प्रोडक्शन वारंट पर कैथल लाई थी।
टीम उसे 21 अगस्त 2022 को लाई थी और वह कैथल जेल में 17 नवंबर 2023 तक कैथल जेल में रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।