Move to Jagran APP

कैथल में Encore पोर्टल हैक मामले में प्रशासन का बड़ा कदम, पांच कर्मचारियों को किया निलंबित

Haryana Latest News News चुनाव आयोग का एनकोर पोर्टल (Encore Portal) हैक करने के मामले में कैथल कैथल डिप्टी कमिश्नर ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने एनकोर पोर्टल (Encore Portal) पर अपमानजनक पोस्ट को लेकर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पोर्टल के जरिए आम आदमी पार्टी ने चुनावी सभा के लिए परमिशन मांगी थी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 06 Apr 2024 09:49 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2024 09:49 AM (IST)
कैथल में Encore पोर्टल हैक मामले में प्रशासन का बड़ा कदम, पांच कर्मचारियों को किया निलंबित; AA

एएनआई, कैथल। हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक मामले में कैथल डिप्टी कमिश्नर ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन द्वारा एनकोर पोर्टल (Encore Portal) पर अपमानजनक पोस्ट को लेकर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

loksabha election banner

डिप्टी कमिश्नर ने एक्स पर पोस्ट किया कि 4 अप्रैल को एक घटना की सूचना मिली थी जिसमें सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) कैथल (ब्रह्म प्रकाश) की यूजर आईडी का इस्तेमाल कर एनकोर पोर्टल पर लॉग इन कर अपमानजनक पोस्ट की गई थी। इस घटना में शामिल होने के संदेह में 5 व्यक्तियों को निलंबित कर दिया गया है और साइबर अपराध पुलिस स्टेशन, कैथल में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि आगे के विवरण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

AAP के लिए मांगी थी रैली की अनुमति

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने सात अप्रैल को दो कार्यक्रमों के लिए इन्कोर पोर्टल पर अनुमति मांगी थी। लेकिन उनके कार्यक्रमों को आपत्तिजनक टिप्पणी कर रिजेक्ट कर दिया गया। इस बाबत हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने लिखा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा। इससे ज्यादा शर्म की बात हिंदुस्तान में कोई नहीं है।

क्या है Encore वेबसाइट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी पार्टियों को रैली या सभा आयोजित करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी परमिशन लेनी पड़ती है। इसके लिए आयोग ने Encore वेबसाइट भी लॉन्च की हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.