मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने वाला पहला जिला बना कैथल
मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभान्वितों को योजना का लाभ देने में कैथल प्रदेश में पहला जिला बन गया है। सबसे पहले प्रथम चरण में 23 लाभार्थियों को 13 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि दी गई है।

कैथल (वि): मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभान्वितों को योजना का लाभ देने में कैथल प्रदेश में पहला जिला बन गया है। सबसे पहले प्रथम चरण में 23 लाभार्थियों को 13 लाख 50 हजार रुपये की ऋण राशि दी गई है। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने साकार हो रहे हैं। पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की ओर से 58 लाभार्थियों का चिन्हित करके 23 व्यक्तियों को लाभ दिया जा चुका है। बचे व्यक्तियों के कागजात पूरा होते ही उनके खातों में ऋण राशि की अदायगी कर दी जाएगी। इसके तहत वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने 23 लाभार्थियों को ऋण राशि के चेक प्रदान किए। इनमें पिछड़ा वर्ग के 19, अल्पसंख्यक वर्ग के एक और तीन दिव्यांग व्यक्ति शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवार की जिदगी में खुशी का संचार करके आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। हर जरूरतमंद परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनाकर उनके सामाजिक स्तर को अपेक्षाकृत बेहतर बनाना है। उन्होंने लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने जिस कार्य के लिए ऋण लिया है, पैसे को उसी कार्य में लगाएं। उनकी दुकानों या व्यावसायिक स्थलों पर जाकर इस बात को मद्देनजर रखते हुए निरीक्षण किया जा सकता है कि उन्होंने अपना कारोबार आगे बढ़ाने में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं। यदि किसी लाभार्थी को किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आती है तो जिला प्रशासन उसे दूर करेगा। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।
चंडीगढ़ से आए प्रशासनिक अधिकारी व जिला प्रबंधक नरेश कुमार ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग ने लाभार्थियों को छह प्रतिशत सालाना के हिसाब से ऋण उपलब्ध करवाया है। यदि संबंधित लाभार्थी का लेनदेन सही रहता है तो अगले वर्ष से उन्हें पांच प्रतिशत सालाना की दर से डेढ़ लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। इस अवसर पर डीआइपीआरओ धर्मवीर सिंह, परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार, शीशपाल व राकेश शर्मा मौजूद रहे।
इन लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ
गांव बुढ़ाखेड़ा की संजू देवी को, चीका निवासी अंजू मेहरा, गांव कौलेखां निवासी अनिल, चीका निवासी रमेश को, हंसुमाजरा निवासी बलविद्र को, गांव कैलरम गांव कठवाड़ निवासी सुनीता, गांव नरड़ निवासी ममता, गांव पीड़ल निवासी रेखा, गांव खानपुर निवासी सुनीता, गांव कुलतारण निवासी जगरूप, गुहला निवासी मुकेश, कैथल में प्रताप गेट निवासी संगीता, राजौंद निवासी ईश्वर सिंह, किठाना निवासी सत्ता, किठाना निवासी गौरव, कैथल में अर्जुन नगर निवासी रजनी, बाबा लदाना निवासी शमशेर, कलायत निवासी शशि, सौंगरी निवासी संगीता 50-50 हजार रुपये, गांव कैलरम निवासी विक्रम, मालखेड़ी निवासी गुलाब, थेहखरक निवासी रविद्र और गांव दयोरा निवासी सविता को एक लाख रुपये की ऋण राशि प्रदान की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।