गुहला-चीका (कैथल), जागरण संवाददाता।
गांव रिवाड जंगीर निवासी सुमित (15) का शव गांव से पांच किलोमीटर दूर जंगल में गड्ढे में दबा मिला। किशोर की पीठ और गर्दन पर चोट के निशान हैं। शनिवार शाम को किशोर घर से निकला था। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई।गुहला पुलिस थाना एसएचओ, डीएसपी व एसपी मकसूद अहमद भी मौके पर पहुंचे। मृतक किशोर के पिता नरेश कुमार ने बताया कि सुमित इकलौता बेटा था। सुमित के चाचा सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी।
स्कूल में सहपाठियों से हुआ था झगड़ा
बताया कि शनिवार शाम को भतीजा घर से अकेला गया था। वापस नहीं आने पर स्वजनों ने पुलिस को शिकायत दी। सुमित को तलाश रहे परिवार वालों को एक ग्रामीण ने बताया कि उसे तीन युवकों के साथ जंगल जाते देखा था।
स्वजन और ग्रामीण तलाशते हुए जंगल पहुंचे तो मिट्टी के ढेर में अंगुली दिखी। चाचा सुरेश ने बताया कि मिट्टी में सुमित का शव दबा था। परिवार वालों ने बताया कि सुमित बलबेहड़ा के सरकारी स्कूल में आठवीं में पढ़ता था। तीन दिन पहले स्कूल में सहपाठियों से झगड़ा हुआ था। शिक्षक ने उन छात्रों की पिटाई भी की थी।
चेहरे पर नुकीली वस्तु से हमला करने के निशान
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर किसी तेज नुकीली चीज के साथ हमला करने के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच को सही दिशा मिल पाएगी। पुलिस ने चाचा की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज किया।