अटल पेंशन सहित कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी
नगरपालिका कार्यालय सीवन में सेनेटरी सुपरवाइजर विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संवाद सहयोगी, सीवन : नगरपालिका कार्यालय सीवन में सेनेटरी सुपरवाइजर विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को अटल पेंशन योजना, कन्यादान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के साथ साथ सरकार की अन्य जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे में व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डिम्पल शर्मा, सेंटर मैनेजर अनुज कुमार ने विभिन्न योजनाओं के बारे में सफाई कर्मचारियों को बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आगे भी इस प्रकार के सेमिनार आदि आयोजित किए जाएंगे। सुपरवाइजर विरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को उनके कार्यालय में चल रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी व सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।