Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंगल गांव के पात्र लोगों के प्लाटों की प्रशासन ने करवाई निशानदेही

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Jun 2021 06:21 AM (IST)

    गांव सौंगल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्रशासन द्वारा गांव के पात्र लोगों के लिए प्लाटों के लिए जमीन पर निशानदेही करवाई गई।

    Hero Image
    सौंगल गांव के पात्र लोगों के प्लाटों की प्रशासन ने करवाई निशानदेही

    संवाद सहयोगी, राजौंद:गांव सौंगल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्रशासन द्वारा गांव के पात्र लोगों के लिए प्लाटों के लिए जमीन पर निशानदेही करवाई गई। इस मौके पर तहसीलदार कैथल ईश्वर सिंह, राजौंद थाना प्रभारी रणबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंगल के दक्षिण दिशा में पंचायत की पड़ी जमीन पर निशानदेही करवाई गई। पिछले लंबे समय से गांव सौंगल के लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे थे कि उन्हें 2008-09 में उनके 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री तो करवा दी गई थी, लेकिन आज तक न तो निशानदेही हुई न ही उन्हें कब्जा दिलवाया गया।

    कानूनगो हरपाल सिंह व ग्राम सचिव चांदीराम सहित मौके पर पहुंचकर 41 कनाल छह मरले जगह पर चारों कोनों पर निशान लगा दिए गए। इस पर जल्दी ही प्रशासन द्वारा पात्र लोगों को 100-100 गज के प्लाट पर कब्जे भी अब दिलवा दिया जाएगा। थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब कार्य शुरू किया था। किसी का भी विरोध न हो इसके लिए पुलिस फोर्स भी बुलाई गई थी।

    शहरी क्षेत्र में बिजली समस्या से निजात पाने को कम उपकरणों का प्रयोग करें लोग: कुंडू

    संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : बिजली निगम के गुहला सब डिविजन एसडीओ संदीप कुंडू ने कहा कि नगर के लोग शहरी क्षेत्र में बिजली समस्या से निजात पाने को बिजली उपकरणों को अगले कुछ समय के लिए कम प्रयोग करें। कुंडू ने कहा कि क्षेत्र में तूफान की वजह से पूरा बिजली सिस्टम प्रभावित हुआ है। गर्मी का मौसम भी है जिसके चलते लोगों से भी अपील की जाती है कि वे अपने बिजली उपकरणों का कम से कम प्रयोग करें ताकि किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व एक बार गुहला फीडर में दिक्कत आ गई थी जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियां आई। कुछ समय के लिए अपने हैवी लोड उपकरण कम से कम इस्तेमाल करें ताकि इस समस्या से निजात पाई जा सके।

    comedy show banner