स्वच्छता एप डाउनलोड करने की सफाई कर्मियों को दी जानकारी
नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण व स्वच्छता एप डाउनलोड करने की सफाई कर्मचारियों को जानकारी दी।

संस, राजौंद : नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण व स्वच्छता एप डाउनलोड करने की सफाई कर्मचारियों को जानकारी दी। सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के तहत जहां दिशा निर्देश दिए वही नगर में सफाई को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करने को भी कहा गया। इस दौरान गुरनाम सिंह लेखाकार, प्रदीप कुमार ने बताया कि डीसी के आदेशों पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने बारे जानकारी दी। इस मौके पर अशोक कुमार एमई, गुरनाम सिंह, प्रदीप, रोहताश सहित कई सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
घर में रखा गैस सिलेंडर चोरी
संस, राजौंद : वार्ड नंबर आठ में देर रात अज्ञात चोरों ने घर में रखा गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। राजौंद निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि बीती रात उसके घर से अज्ञात चोरों ने रसोई में रखा गैस सिलेंडर व कुछ अन्य रसोई का सामान चुरा लिया है। नरेश ने बताया कि वह कपड़े प्रेस करने का कार्य करता है। उसने बताया कि रात को जब वह रसोई बंद करके सो गए थे जब सुबह उठकर देखा तो रसोई में सारा सामान बिखरा मिला व सिलेंडर भी नही था। ---------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।