विश्वविद्यालय में व्याख्यानमाला से बहेगी संस्कृत ज्ञान गंगा: श्रेयांश
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर इस सप्ताह से लाइव संस्कृत व्याख्यानमाला का शुभारंभ हुआ। इसमें पहले दिन मुख्यवक्ता के रुप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत का व्याख्यान रहा।
जागरण संवाददाता, कैथल: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर इस सप्ताह से लाइव संस्कृत व्याख्यानमाला का शुभारंभ हुआ। इसमें पहले दिन मुख्यवक्ता के रुप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत का व्याख्यान रहा।
उन्होंने अद्वितीय संस्कृत इस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संस्कृत के अद्वितीय महत्व को अनेकों उदाहरणों से प्रस्तुत किया। इस दौरान ही विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा विश्वविद्यालय परिसर डा.भीमराव आंबेडकर कालेज में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डा.श्रेयांश द्विवेदी, कालेज के प्राचार्य डा.ऋषिपाल बेदी, कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी डा.जगतनारायण, ज्योतिष विभाग के आचार्य डा.नवीन शर्मा, वित्त विभाग के अधिकारी जयपाल, अधीक्षक दर्शन कौशिक, सुभाषचंद, दीपक छाबड़ा ने व्याख्यान को सुनते हुए संस्कृत के महत्व को समझा।
डा.श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याख्यानमाला से संस्कृत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। ऋषिपाल बेदी ने कहा कि सत्य में संस्कृत की महिमा अद्वितीय है। इसी उपक्रम में सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.गोपबंधु मिश्र का जो पिड में है, वही ब्रह्मांड में है इस विषय पर व्याख्यान है।
नवोदय विद्यालयों में भी संस्कृत विषय लागू हो
चेतना इंटरनेशनल जर्नल की तरफ से चल रहे वेबिनार में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा.श्रेयांश द्विवेदी ने गुरुकुल परंपरा एवं शिक्षा पद्धति पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें नवोदय विद्यालय में भी संस्कृत को लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वाध्याय में प्रवृत्त करने के लिए घरों में हवन आदि गतिविधियां अवश्य सहायक होंगी।
मां भ्रामरी शक्तिपीठ निशुल्क करेगी भोजन की व्यवस्था
मां भ्रामरी शक्ति पीठ बनभौरी धाम की ओर से महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा.श्रेयांश द्विवेदी को ट्रस्ट की ओर से तापमान मापक यंत्र भेंट किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र कौशिक और परिवार की ओर से सभी विश्वविद्यालयों में तापमान मापक यंत्र भेंट किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रज्वल एवं डा.दयानंद साथ में रहे। इन्होंने मां भ्रामरी शक्तिपीठ की तरफ से विश्वविद्यालय छात्रावास के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।