वेतन बढ़ोतरी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तहसील कार्यालय कलायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन तहसीलदार नवनीत को सौंपा।
संवाद सहयोगी, कलायत: तहसील कार्यालय कलायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन तहसीलदार नवनीत को सौंपा। कंप्यूटर ऑपरेटर ओमबीर राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार ऑपरेटरों के वेतन को नहीं बढ़ा रही है। कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को मिल चुके हैं। उसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही। उनका कहना था कि कंप्यूटर ऑपरेटर वैश्विक कोरोना महामारी में भी जान की परवाह किए बगैर सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा हर तीन वर्ष के अंतराल पर वेतन बढ़ोतरी की जाती है, लेकिन वर्ष 2019 वेतन बढ़ोतरी का लाभ अभी तक कंप्यूटर ऑपरेटरों को नहीं मिल पाया है। उनके वेतनमान में भी काफी असमानता है। इसलिए समान काम समान वेतन का नियम भी लागू किया जाना चाहिए। इससे कंप्यूटर ऑपरेटरों में गहरा रोष है। उन्होंने सरकार मांग की कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मौके पर अनिल धीमान, सुभाष, बलिद्र, संदीप उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।