Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 तक नहीं भरी राशि तो बकायेदारों का बिल ट्यूबवेल से जुड़ेगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 11:55 PM (IST)

    बिजली बिल निपटान योजना के आठ दिन बचे हैं। अब भी 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जो बकाया राशि भरने को तैयार नहीं है। निगम के अधिकारी अब खुले दरबार लगाना छोड़ इन उपभोक्ताओं के घर घर दस्तक दे रहे है। 31 जनवरी बिजली बिल निपटान योजना के तहत बकाया राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि है।

    Hero Image
    31 तक नहीं भरी राशि तो बकायेदारों का बिल ट्यूबवेल से जुड़ेगा

    जागरण संवाददाता, कैथल : बिजली बिल निपटान योजना के आठ दिन बचे हैं। अब भी 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जो बकाया राशि भरने को तैयार नहीं है। निगम के अधिकारी अब खुले दरबार लगाना छोड़ इन उपभोक्ताओं के घर घर दस्तक दे रहे है। 31 जनवरी बिजली बिल निपटान योजना के तहत बकाया राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि है। निगम बचे हुए उपभोक्ताओं को योजना का लाभ बताने के साथ ही चेतावनी भी दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम के अधिकारियों की मानें तो अगर अब भी कोई उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं करवाते तो एक फरवरी से नए कदम उठाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं की घरेलू कनेक्शन काटने की कार्रवाई के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवेल के कनेक्शन के साथ ही बकाया राशि को जोड़कर वसूल किया जाएगा।

    निगम ने अब तक माफ

    किए 148.88 करोड़

    निगम के 94 हजार 798 उपभोक्ता ऐसे थे जिनकी तरफ 423.65 करोड़ रुपये बकाया थे। अब तक विभाग की योजना का 62 हजार 375 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। इससे विभाग को 16.35 करोड़ रुपये राजस्व मिला है और 148.88 करोड़ रुपये निगम ने माफ किए हैं।

    ये है विभाग की योजना

    योजना के तहत बिजली बिल माफी योजना के तहत वर्ष 2005 से पहले के लंबित बिलों को पूर्ण रूप से माफ कर दिया गया है। जून 2005 से जून 2018 तक बकाया बिलों के निपटान के लिए ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 40 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल की अदायगी करनी होगी। इसी प्रकार शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 50 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल भरना होगा। ग्रामीण गैर-घरेलू (कामर्शियल) के मामले में उपभोक्ता 75 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से जबकि शहरी गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के मामले में 150 यूनिट प्रति किलोवाट प्रति माह की दर से बिल भरकर लंबित बिलों से छुटकारा पा सकते हैं। बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा उपरोक्त दरों पर पिछले एक साल का ही बिल भरने पर पिछली पूरी बकाया राशि माफ कर दी जाएगी।

    योजनाओं का लाभ उठाएं उपभोक्ता

    बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता बीएस रंगा ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अब बचे हुए उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर स्कीम के बारे में बता रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे योजना का लाभ उठाएं, क्योंकि अब तक इससे पहले इससे बेहतर योजना कभी नहीं आई है।