Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 2 और 3 दिसंबर को आयोजित होगी HTET परीक्षा, नकल विहीन परीक्षा के लिए होंगे कड़े इंतजाम, जानिए बैठक में क्या बोले डीसी?

    By Sunil KumarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 04:35 PM (IST)

    हरियाणा में विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दो और तीन दिसंबर को एचटैट की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए डीसी प्रशांत पंवार ने बैठक कर सु ...और पढ़ें

    Hero Image
    2 और 3 दिसंबर को आयोजित होगी HTET परीक्षा, नकल विहीन परीक्षा के लिए होंगे कड़े इंतजाम।

    जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दो और तीन दिसंबर को एचटैट (HTET) की लिखित परीक्षा का आयोजन होना है। इसको लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने संबंधित अधिकारियों और केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एचटैट की लिखित परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू होने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से दो और तीन दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार के इंतजाम करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे। इसके लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नौ हजार 694 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

    डीसी प्रशांत पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एचटेट की परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों और केंद्र संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। परीक्षा दो दिसंबर को शाम के तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। इसी प्रकार तीन दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक और शाम तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के दिन समय पर नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। अधिकारी पूरे समय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगा।

    ये भी पढ़ें: Hisar News: बदलते मौसम में बढ़ रहे वायरल फीवर और डेंगू के मरीज, अस्पताल में बुखार-खांसी की दवाओं का टोटा

    केंद्र में लगेंगे CCTV और जैमर

    संबंधित अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी पत्र में दिए गए निर्देशानुसार ही कार्य करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और जैमर की भी व्यवस्था होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश होगा, जरा सा भी शक होने पर संबंधित अधिकारी पुलिस को सूचित करें। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम कपिल कुमार ओवरआल इंचार्ज होंगे। इस मौके पर एडीसी सुशील कुमार, एसडीएम कपिल कुमार व कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद सिंह, डीईओ रविंद्र कुमार, डीआईओ दीपक खुराना के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र संचालक मौजूद रहे।

    एचटैट की लिखित परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू होगी: जिलाधिकारी प्रशांत पंवार

    जिलाधिकारी प्रशांत पंवार ने बताया कि एचटैट की लिखित परीक्षा को नकल रहित एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया नियमावली की धारा 144 लागू रहेगी। इसके तहत पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। जिला में स्थित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में दो व तीन दिसंबर 2023 को पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में स्थित फोटो स्टेट की दुकानें भी परीक्षा अवधि के दौरान तक बंद रहेंगी। उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: HTET Admit Card 2023: आज से डाउनलोड करें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, टेस्ट 2 दिसंबर से