Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, फ्लू ओपीडी शुरू; बनाया रिजर्व आइसोलेशन वॉर्ड

    कैथल में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और फ्लू ओपीडी शुरू की गई है जहाँ संदिग्ध मामलों की जाँच हो रही है। हालांकि जिले में अभी तक कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। विभाग लोगों को मास्क पहनने और सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहा है।

    By Pankaj Kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना को लेकर विभाग हाई अलर्ट। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कैथल। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ-साथ फ्लू ओपीडी शुरू की है। इसमें खांसी, जुकाम व बुखार के संदिग्ध केसों की जांच हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लोगों को मास्क लगाने बारे भी जानकारी दी जा रही है। हालांकि अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर न तो कोई केस आया है और न ही कोई सैंपल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने सतर्कता बरतने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

    इसके तहत पूरे जिला नागरिक अस्पताल में मास्क लगाने के भी लोगों को बताया जा रहा है, ताकि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई दें तो वे आगे न फैले। जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी इस बारे में सतर्क किया गया है।

    नागरिक अस्पताल में बनाया गया आईसीयू

    जिला नागरिक अस्पताल में आइसीयू तो बनाया गया है, लेकिन यहां प्रबंध अधूरे हैं। अभी दो बेड भी आइसीयू में कम हैं, वहीं विशेषज्ञ स्टाफ व चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। आक्सीजन सप्लाई तो जोड़ तो दिया गया है, लेकिन आक्सीजन प्लांट ही खराब पड़ा हुआ है, ऐसे में आक्सीजन सिलेंडर से काम चलाना पड़ेगा।

    बता दें कि विभाग के पास अभी तक आइसीयू की सुविधा नहीं है। कोरोना महामारी के दौर में अस्थाई आइसीयू बनाया गया था, इसमें भी काफी समस्याएं मरीजों को इलाज के दौरान आई थी।

    जिले में अब तक इस तरह से मिले हैं कोरोना के केस

    बता दें कि जिले में कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक विभाग की ओर से पांच लाख 51 हजार 146 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 15 हजार 496 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि 378 लोगों की कोरोना महामारी के कारण मौत की हो चुकी है।

    हालांकि राहत की बात यह है कि वर्तमान समय में कोरोना का कोई भी केस नहीं है। दूसरा यह भी है कि जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत भी 97.5 रहा है। महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी की गई हिदायतों के तहत विदेश से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

    महामारी को रोकने के लिए विभाग के पास ये हैं प्रबंध

    आक्सीजन प्लांट एक जो खराब पड़ा हुआ है।

    इसमें 100 बेड का प्री-फेब्रिकेटेड कोविड अस्पताल।

    195 आक्सीजन बेड, 28 नान आक्सीजन बेड

    42 आइसीयू व नौ वेंटिलेटर

    21 एंबुलेंस हैं पूरे जिले में हैं।

    बनाया गया है फ्लू ओपीडी

    जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन मांडले ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड व फ्लू ओपीडी को बना दिया गया है। अभी तक जिले में कोई केस कोरोना संक्रमण का नहीं आया है। लोगों को बीमारी से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।