Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:51 PM (IST)
कैथल के कुलदीप सिंह ने राय सिंह और उसके बेटे गुरुप्रेम पर आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने नौकरी का झूठा आश्वासन दिया और पैसे लेने के बाद मुकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवक को आयकर विभाग में चपरासी लगवाने के नाम पर दो लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गई है। गांव फरल निवासी कुलदीप सिंह की शिकायत पर गांव अहमदपुर सिरसा निवासी राय सिंह और उसके बेटे गुरुप्रेम के विरुद्ध पूंडरी थाना में केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत में बताया कि वह सहकारी शुगर मिल सोनीपत में कार्यरत है और अब डेपुटेशन पर कैथल शुगर मिल में काम कर रहा है। आरोपित राय सिंह उसके साथ सहकारी शुगर मिल सोनीपत में कार्यरत थे। आरोपितों ने उसे बताया था कि उनकी जान पहचान बड़े नेताओं और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ है।
सिरसा आयकर विभाग में चपरासी के पदों पर भर्ती होनी है। वे उसके लड़के को यहां नौकरी लगवा देंगे और इस पर चार लाख रुपये खर्च होंगे। वह उनकी बातों में आया गया था। 20 मार्च 2023 को आरोपित राय सिंह गांव फरल आकर उससे एक लाख रुपये नकद ले गया था।
उसके बेटे अंकित के कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए थे। 26 मार्च को आरोपित ने फोन करके कहा कि उसके बेटे गुरुप्रेम के खाते में 20 हजार रुपये भेज दो। यह राशि भेजने के बाद 15 जुलाई को 80 हजार रुपये मांग लिए थे।
नौकरी लगवाने का देते रहे आश्वासन
आरोपित पैसे लेते रहे और कहते रहे कि जल्द ही नौकरी लगवा देंगे। 23 सितंबर तक उससे दो लाख 90 हजार रुपये की राशि ले ली गई थी। मार्च 2024 तक उसके बेटे को नौकरी लगवाने का आश्वासन देते रहे।
नौकरी नहीं लग पाई तो आरोपित ने पैसे वापस देने के लिए उसे दो लाख 30 हजार रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया था। कई महीने बीत जाने के बाद आरोपित ने ना तो उसके पैसे वापस किए और ना ही उसके बेटे को नौकरी पर लगवाया।
उसके फोन भी उठाने बंद कर दिए थे। किसी अन्य के फोन से बात की तो आरोपित उसे एससी एसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपित उसके विरुद्ध झूठी शिकायतें भी पुलिस को दे चुका है। पूंडरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पीएसआइ रवि कुमार को सौंप दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।