Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा को मिली सौगात, लद्दाख से कैथल बनेगी 5 गिगावॉट की इलेक्ट्रिक लाइन; ऊर्जा मंत्रालय ने नवीकरणीय ऊर्जा की बनाई नीति

    नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) ने 13 गिगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करने को लेकर नीति बनाई है। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। इसको लेकर 5 गिगावॉट की क्षमता वाली लाइन को लद्दाख से मुख्य ग्रेड तक लाने के लिए मंजूरी मिल गई है।

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 18 Oct 2023 10:28 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा लद्दाख से कैथल तक बनेगी 5 गिगावॉट की इलेक्ट्रिक लाइन

    जागरण संवाददाता, कैथल। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) ने 13 गिगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करने की नीति बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े सौर प्लांट के संचरण के लिए लाइन होनी बहुत आवश्यक है। 5 गिगावॉट की क्षमता वाली लाइन को लद्दाख से मुख्य ग्रेड तक लाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

    40 फीसदी अनुदान केंद्र से मिलेगा

    इसके लिए अनुमोदित लागत करीब 20,773 करोड़ रुपये है। ये लाइन लद्दाख लेकर से हरियाणा के कैथल तक लायी जाएगी और इस परियोजना की कुल लागत का 40 प्रतिशत केंद्रीय अनुदान से उपलब्ध कराया जाएगा। बाकी 60 फीसदी की व्यवस्था पावर ग्रेड करेगा।

    ये भी पढ़ें- निशुल्क स्वास्थ्य सेवा कार्ड के पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें किस दिन तक कर सकते हैं आवेदन?