बदमाशों को पकड़ने सिविल ड्रेस में मेरठ गई हरियाणा पुलिस, लोगों ने किया घेराव; फिर जो हुआ...
कैथल में अवैध हथियारों से फायरिंग कर युवती को अगवा करने के मामले में एसडीयू टीम ने मेरठ से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुहला कोर्ट में पेश किया गया और छह दिन की रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले जोड़े पर हमला किया था और युवती को अगवा कर लिया था।

जागरण संवाददाता, कैथल। अवैध हथियारों से फायरिंग कर चीका के एक गांव से युवती को उठाकर ले जाने के मामले में शामिल बदमाशों को एसडीयू की टीम उत्तरप्रदेश के मेरठ से पकड़कर कैथल लाई है। दोनों आरोपितों को गुहला कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के लिए छह दिनों के रिमांड पर लिया गया है।
शुक्रवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) के एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली थी कि गांव मिर्जापुर मेरठ निवासी सुखदेव उर्फ सुक्खा और मंजीत अपने साथियों के साथ मेरठ कोर्ट में पेशी पर आएंगे। आरोपित सुक्खा पर हत्या सहित कई मामले मेरठ में दर्ज हैं। एसडीयू टीम के छह कर्मचारी सिविल ड्रेस में मेरठ कोर्ट के बाहर पहुंच गए थे।
दोपहर बाद करीब साढ़े पांच बजे जैसे ही दोनों बदमाश कोर्ट से बाहर निकले तो टीम ने उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद दोनों आरोपितों के सहयोगियों ने वहां बवाल शुरू कर दिया। करीब 100 लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपितों के वकील भी उनके पक्ष में खड़े हो गए।
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। एक बार तो लोगों ने दोनों आरोपितों को छुड़वा दिया था, लेकिन एसडीयू ने जान जोखिम में डालकर कुछ दूर चलते ही दोबारा दोनों को पकड़ लिया और वहां के पुलिस स्टेशन में पहुंचे। एसडीयू के एएसआई तरसेम की शिकायत पर पुलिस थाने में आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया।
यह था मामला
गुहला थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के युवक और युवती ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। 15 फरवरी की रात को लड़की के स्वजन ने मेरठ से उनके रिश्तेदारों को बुलाया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर लड़की की ससुराल में जाकर बंदूकों से कई हवाई फायर किए। युवक के साथ मारपीट कर लड़की को वहां से उठाकर ले गए।
अगले ही दिन एसडीयू की टीम ने मेरठ से लड़की को रेस्क्यू कर लिया था। इस मामले में शामिल कैथल के पांच आरोपितों को पकड़ लिया गया था, लेकिन बदमाश सुखदेव और उसके साथी फरार चल रहे थे। गुहला थाना में युवक के पिता की शिकायत पर जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
गुहला थाना में दर्ज के मामले में फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को टीम मेरठ गई थी। वहां से दो आरोपितों सुखदेव और मंजीत को पकड़ कर कैथल लाया गया है। कोर्ट में पेश कर छह दिन का रिमांड लिया गया है। - एसआई रमेश कुमार, इंचार्ज स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।