Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित किए जाने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 11:23 PM (IST)

    कैथल में अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    नियमित किए जाने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    जागरण संवाददाता, कैथल: जिला के अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान रोहताश चहल ने की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आठ साल पहले हमें लिखित में नियमित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक भी ऐसा नहीं किया गया। ज्ञापन के माध्यम से यही मांग की जाती है कि गेस्ट टीचर्स को तुरंत प्रभाव से रेगुलर किया जाए।जब तक रेगुलर नहीं किया जाता, तब तक समान काम समान वेतन दिया जाए। अतिथि अध्यापक संघ के जिला संरक्षक देवराज शर्मा ने कहा कि अब सभी अतिथि शिक्षक जाग चुके हैं। इसलिए सरकार हमारी मांगें पूरी करे, अन्यथा आगे आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सचिव रमेश कौशिक देवेंद्र शर्मा, गुलशन चुघ, विनोद भूना, नरेश भाणा, रमेश कुमार, वेदपाल कैरो, जिला महिला प्रधान मधु बाला, अनु, सुरेश गुप्ता, शमशेर सिंह, कुलसतिदर पाल सिंह उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिचाई विभाग में पदों को मर्ज करने में जुटी सरकार : पृथ्वी सिंह

    संवाद सहयोगी, पूंडरी : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन की पूंडरी ब्रांच की बैठक प्रधान सोमदत्त शर्मा की अध्यक्षता में किसान भवन पुंडरी में हुई। जिला प्रधान पृथ्वी सिंह व जिला सहसचिव पवन ने सिचाई विभाग के अधिकारियों के रवैये को देखते हुए राज्य कमेटी द्वारा पंचकूला हेड क्वार्टर पर आंदोलन चलाने की तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने व नए वर्क लोड के अनुसार नए पद सृजित किए जाएं। सिचाई विभाग ने कई पद आनन-फानन में मर्ज कर दिए, जैसे ड्राइवर, कैनाल गार्ड से बेलदार, आपरेटर, स्टोर कीपर, जोकि पूर्णतया अनुचित है। सरकार विभाग को मर्ज करने जा रही है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि 26 अगस्त से पंचकूला में शुरू किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी पहुंचे।

    इस मौके पर सतबीर बनवाला, मिटू शर्मा, शीशपाल शर्मा, राजेश शर्मा, कशिश वालिया, कृष्ण मुन्नारेहड़ी, सुरेश गोलन, संजीव पिलनी व बलवान गोरा मौजूद रहे।