Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस चला रहा देश की सरकार, दलितों पर हो रहा अत्याचार : सुरजेवाला

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 12:49 PM (IST)

    कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश चला रहा है और दलितों पर अत्याचार किये जा रहे हैं।

    आरएसएस चला रहा देश की सरकार, दलितों पर हो रहा अत्याचार : सुरजेवाला

    जेएनएन, कैथल। कांग्रेस से मौजूदा विधायक व राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देश की सरकार को भाजपा पार्टी के नेता नहीं बल्कि आरएसएस चला रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दलित समाज का दोहरा शोषण कर रहे हैं। सुरजेवाला वाल्मीकि सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दलित सब प्लान शुरू किया गया था ताकि समाज के लोगों को नौकरी व सरकार में हिस्सा मिल सके, लेकिन भाजपा ने पिछले दो सालों से इस प्लान को बंद कर दिया। कांग्रेस के शासन में नौकरियों में 92 हजार दलित समाज के लोगों का हिस्सा होता था जो अब मात्र आठ हजार रह गया है।

    भाजपा सरकार के शासन में हर नौ मिनट में एक दलित पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा सरकार बीजेपी के दलित विधायकों का ही अपमान करती है तो वह समाज के लोगों से ठीक व्यवहार कैसे कर सकती है। कांग्रेस ने प्री मैट्रिक योजना दलित समाज के बच्चों के लिए चलाई थी, जिसका साल का बजट 882 करोड़ होता था, लेकिन भाजपा ने इस बजट को घटाकर मात्र 50 करोड़ कर दिया है। बीजेपी के कार्यकाल में आज हर वर्ग दुखी है। 

    यह भी पढ़ें: डेरा चेयरपर्सन विपसना पर कसा पुलिस का घेरा, एसआइटी ने जारी किया नोटिस