Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Shram Card: मजदूरों के लिए सरकार चला रही ये खास योजना, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेंगे ढेरों लाभ

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 07:47 PM (IST)

    हरियाणा में मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए सरकार एक खास योजना चला रही है। इस योजना के तहत ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। वहीं इस योजना पर रजिस्ट्रेशन के बाद एक 12 अंको यूनीक नंबर मिलेगा जो उनके पूरे जीवनकाल तक वैद्य रहेगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी की उम्र 16 से 59 साल तक होनी चाहिए।

    Hero Image
    मजदूरों के लिए सरकार चला रही ये खास योजना।

    जागरण संवाददाता, कैथल। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ देने के लिए नई पहल ई-श्रम पोर्टल को शुरू किया गया है, जिसे हरियाणा में मजबूती से लागू किया जा रहा है। इसके तहत श्रम विभाग ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण फिर से शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हरियाणा श्रम विभाग श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। असंगठित क्षेत्र के तहत कृषि, मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार और निर्माण श्रमिक आदि आते हैं। यह डिजिटल प्लेटफार्म असंगठित श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए बनाया गया है।

    ई-श्रम पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन

    डीसी ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल केवल एक डिजिटल मंच नहीं, बल्कि यह असंगठित कामगारों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार लाने की एक पहल है। अभी असंगठित श्रमिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है जिससे वे सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी असंगठित श्रमिकों से आह्वान किया कि वे ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें।

    रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर

    श्रम विभाग द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के पंजीकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 12 अंकीय यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) दिया जाएगा जो श्रमिक के पूरे जीवनकाल के लिए वैध होगा।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar News: गैंगस्टर काला राणा के गुर्गों को पनाह देने का वाला आरोपित गिरफ्तार, कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा

    इस वर्ग के श्रमिक उठा सकते हैं लाभ

    इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, बटाईदार, मछुआरे, पशुपालन के क्षेत्र में शामिल लोग, बीड़ी बनाने वाले, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े उद्योग के क्षेत्र में शामिल श्रमिक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

    साथ ही बुनकर, बढ़ई, नमक श्रमिक, ईट भट्टों और पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक, श्रमिक आराघर, घरेलू कामगार, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन श्रमिक, टेनरी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, एमएनजीआरजीए श्रमिक, आशा वर्कर्स, दूध देने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक भी ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने की पात्रता मानदंडों के अनुसार श्रमिक की आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें: Farmers Protest: 14 मार्च को दिल्ली कूच से पहले धीमा पड़ा आंदोलन, एकजुट न होने पर एक्शन लेगी सर्वखाप महापंचायत