Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं ने मेहंदी लगा और छात्रों ने पतंग उड़ा लिया तीज पर्व का आनंद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Aug 2019 09:50 AM (IST)

    जिला भर में शुक्रवार को तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों व कॉलेजों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में जहां छात्राओं ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्राओं ने मेहंदी लगा और छात्रों ने पतंग उड़ा लिया तीज पर्व का आनंद

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    जिला भर में शुक्रवार को तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों व कॉलेजों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में जहां छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाई और वहीं छात्रों ने पतंग उड़ा तीज पर्व का आनंद लिया। इस उपलक्ष्य में हरियाणा कला परिषद चंडीगढ़ व लव डांस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में डीएवी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी सतविद्र गिल व पूर्व जिला खेल अधिकारी जसवंत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने समूह हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या अंजू गंभीर, युवा सांस्कृतिक संयोजक सुशील कुमार, लव शर्मा आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिदू कन्या स्कूल में तीज के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित

    कैथल : हिदू कन्या स्कूल में तीज के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल में कक्षाओं के तीन वर्ग बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहला वर्ग प्रथम से सातवीं कक्षा तक पतंग बनाओं प्रतियोगिता, दूसरा वर्ग में आठवीं व नौवीं कक्षा में मेंहदी लगाओं प्रतियोगिता और तीसरे वर्ग में दसवीं से बारहवीं कक्षा तक में न उपयोग में आने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाने की कला प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रधानचार्या मोनिका कौशिक ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर तीन वर्गो में प्रथम एवं द्वितीय छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। छात्राओं ने झूलों पर झूलकर, नृत्य कर तथा रंग-बिरंगी परिधानों से सबका मन मोहा।

    सांस्कृतिक गतिविधियों से मोहा मन

    कैथल : ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल में भी तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन निझावन ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। अंत में राजस्थानी नृत्य घूमर की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    एसएस बाल सदन स्कूल में रही तीज मेले की धूम

    कैथल : चंदाना गेट स्थित एसएसबाल सदन स्कूल में तीज के अवसर पर तीज मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ एसएस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषगर्ग ने किया। मेले में कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। गर्ग ने सभी को तीज की बधाई दी और कहा कि तीज सभी के खुशिया लेकर आए।

    स्कूल की छात्राओं ने रचाई मेहंदी, छात्रों ने उड़ाई पतंग

    कैथल : माता गेट स्थित गायत्री स्कॉलर्स होम स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिसमें बच्चों के लिए पतंग बनाओ व सजाओ, छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर झूलों का भी खास इंतजाम किया गया जिसका छात्राओं ने खूब आनन्द लिया। साथ ही संगीत की धुनों पर थिरककर विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तीज महोत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर डॉयरेक्टर आयुष गर्ग, प्रधानाचार्या वनिता गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित था।

    आरकेसडी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज की धूम

    कैथल : आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में तीज पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर तीज के त्योहार का आनंद लिया। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने अपने नृत्य व फैंसी ड्रेस के माध्यम से पर्व का मजा लिया। हरे रंग के सलवार सूट व हरी चूड़ियों से बच्चों ने तीज का संदेश दिया। कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने इस अवसर पर रंग-बिरंगी पतंगे उड़ाई। इस मौके पर शिक्षण संस्थान के चेयरमैन साकेत मंगल, प्रधान अश्वनी शोरेवाला व प्रधानाचार्या प्रीति शर्मा ने सभी बच्चों को तीज की शुभकामनाएं दी।

    हरियाली तीज पर किया रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन

    कलायत: शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं नृत्य प्रस्तुत करके सब का मन मोहा। इस मौके पर चैयरमेन कुलदीप सिंह, खेल निदेशक विरेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों को तीज के त्यौहार पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रोमिला, सुमित्रा, कविता, विजेन्द्र, राजेश, अमरदीप, महाबीर सिंह, ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, सुखबीर सजूमा व अनिल बनवाला मौजूद रहे।

    सरस्वती पब्लिक स्कूल में मनाया तीज उत्सव

    पाई : सेगा के सरस्वती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रंगोली, मेहंदी व पतंग प्रतियोगिता करवाई गई। रंगोली प्रतियोगिता के ग्रुप ए में कक्षा आठवीं प्रथम तथा कक्षा सातवीं द्वितीय रही। ग्रुप बी में कक्षा दसवीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में रवीना प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पतंग प्रतियोगिता में प्रतीक, विशाल, धर्माशु तथा राहुल अवल्ल रहे। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष मेहर सिंह, डायरेक्टर प्रोमिला सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

    बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

    कैथल। बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए तीज पार्टी आयोजित की गई। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर विभिन्न डिजाईन की सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाई। जिसमें छठी कक्षा से अनु, सातवीं कक्षा से हंसिका, आठवीं कक्षा से महक, नौवीं कक्षा से चहक, दसवीं कक्षा से नताशा प्रथम रही। प्रधानाचार्य वरुण जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर मानसी जैन, नेहा सिगला ,नीना धीमान, नीतू सिगला, डॉली गोयल, सुनीता शर्मा, हीना, अनु, स्मृति, पूजा, गीता शर्मा, मंजीत, गीता गौतम आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

    डीपीएस स्कूल में छात्रों ने मेहंदी व पतंगबाजी कर मनाई तीज

    कैथल : दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीज के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर विग की सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर लड़कों ने पतंगबाजी व लड़कियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जूनियर विग में पंजाबी डांस, रैंप वर्क, पतंग बनाना, तीज कार्ड बनाना आदि के साथ-साथ फ्रैंडसिप डे के लिए बैंड के साथ भारतीय संस्कृति के महत्व को प्रदर्शित किया। स्कूल चेयरमैन सतीश बंसल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दी।

    मेंहदी लगाओ, रंगोली बनाओ, पतंग बनाओं प्रतियोगिताएं आयोजित

    कैथल : एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल में तीज के उपलक्ष्य में मेंहदी लगाओ, रंगोली बनाओ, पतंग बनाओं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में रूबी ने प्रथम, खुशी गोयल ने द्वितीय व रंजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में स्माइल ने प्रथम, संजना ने द्वितीय व ²ष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पतंग बनाओ प्रतियोगिता में अनिल ने प्रथम, तुषार ने द्वितीय व जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज गर्ग, निदेशिका मंजू गर्ग सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

    हरियाणवी वेषभूषा पहनकर व गीत गाकर किया स्वागत

    कैथल : एमडीएन ग्लोबल स्कूल में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी से बारहवीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया। जूनियर विग में प्राईमरी कक्षाओं के बच्चों ने तीज का स्वागत हरियाणवी वेषभूषा पहनकर व गीत गाकर किया। प्रतियोगिताओं के अंत में स्कूल प्रबंधक गौरव गर्ग, कार्यकारी प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. विनोद कुमार, निदेशिका निधि कांसल, संयोजिका आशीष मौण सहित स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद था।

    ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

    कैथल : ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिसिपल महिपाल कौशिक ने की। इस मौके पर बच्चों की पतंग उड़ाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिसिपल महीपाल कौशिक ने बच्चों को तीज के त्यौहार के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि त्योहार हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। इस मौके पर विद्यालय के टीचर प्रियंका तनेजा, साक्षी, राजरानी, रीटा, पूजा, अंकिता व स्कूल का गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित था।

    बाल विकास ग्लोबल स्कूल में किया पौधरोपण

    कैथल : तीज के अवसर पर बाल विकास ग्लोबल स्कूल में पौधरोपण और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितांए हुई। जैसे कि नरर्सी व केजी के लिए विभिन्न मनोरजंन पूर्ण खेल प्रतियोगिताएं, कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता और कक्षा चार से बारहवीं तक के बच्चों ने मेहंदी और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आनंद उठाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए ओर विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी बच्चों नें तीज की पूर्व संध्या पर भरपूर आनंद लिया। प्रंबधक और प्रधानाचार्य ने तीज बधाई दी। वहीं न्यूटन पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा नेता प्रवीण प्रजापति ने की। तीज के इस त्योहार पर महिलाएं एकत्रित होकर झूला झूलती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा ने भी बच्चों को बधाई दी।

    राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढांड में तीज महोत्सव मनाया

    ढांड। राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढांड में तीज महोत्सव मनाया गया। विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तीज का इतिहास व महत्व बताते हुए अध्यापक रोशन लाल पंवार ने बताया कि तीज का भारतीय समाज में विशेष स्थान है। इस अवसर पर हेमलता, जीत सिंह, बलविद्र सिंह, रोशन पंवार, राममेहर, अनिल कुमार, राकेश मैहला, मुल्तान सिंह, होशियार सिंह, शालू शर्मा, पूनम, अस्बीना, शिक्षा देवी, सीमा, सुरेखा व राजरानी उपस्थित रहे।

    बार रूम में वकीलों ने मनाया तीज का पर्व

    कैथल : जिला बार एसोसिएशन की ओर से बार रूम में हरियाली तीज का पर्व हंसी खुशी से मनाया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमएम धौंचक मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ एडीजे हुकम सिंह, विवेक नासिर, एसीजेएम अमित शर्मा, सीजेएम मधुलिका, जेएमआइसी उदय प्रताप, सौरभ शर्मा, अरुण डाबला, प्रमोद कुमार एडीआर सेंटर के नव नियुक्त चेयरमैन जरनैल सिंह, सदस्य आरके लाटका, जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य राजबीर सिंह व सुमन लता सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वकील संजीव मुदगल, सुरेंद्र सिंह, चरण सिंह आदि ने गीत, चुटकुले आदि सुनाकर सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के उप प्रधान मुकेश कुमार राणा, सह सचिव राकेश कुमार मलिक व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा सहित अन्य वकील उपस्थित थे।

    तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

    कैथल : द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को याद दिलाना था। नप की चेयरपर्सन कुमारी सीमा कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। मुख्यातिथि के रूप में सीजीएम तरनजीत कौर कैथल पहुंची। प्रतियोगिता में जीतने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सपना ने दादियों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

    भारतीय परपंरा के अनुसार तीज का पर्व मनाया

    कैथल : इन्नरव्हील क्लब ने भारतीय परपंरा के अनुसार तीज का पर्व मनाया। यह कार्यक्रम शालिनी चौधरी के निवास स्थान आयोजित हुआ। क्लब प्रधान शशी चौधरी ने बताया की हमारा क्लब के सदस्य मिल कर मनाते है। इस अवसर पर कल्ब में छह नए सदस्य भी बनाए गए। राजस्थान थीम तीज उत्सव में तीज क्वीन मां के रोल में वंदना बसंल और पूनम अग्रवाल, राजस्थन बहु के रोल में प्रीति चौधरी और बेटी के रोल में मानवी चौधरी तीज क्वीन रही।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप