महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीता 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
जागरण संवाददाता कैथल वैली ऑफ वर्ल्ड देहरादून एवं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल
जागरण संवाददाता, कैथल : वैली ऑफ वर्ल्ड, देहरादून एवं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृत वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वाद-प्रतिवाद के दो चरणों को पार कर तृतीय चरण की प्रतियोगिता में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र गौतम सारस्वत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्रेयांश द्विवेदी ने गौतम को आशीर्वाद दिया व उसके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही इस विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी अपनी प्रतिभा को आगे लेकर आएं व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने अन्य प्रतिभागियों को भी आशीर्वाद व शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के छात्र अनुकूल ढकाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 51 हजार रुपये, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के गौतम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 31 हजार रुपये, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विवि रामटेक की सिमरण ठाकुर ने तृतीय व कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय के राहुल मिश्र ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार जीता । प्रतियोगिता के आयोजन में विश्वविद्यालय के प्रो. सत्यप्रकाश दुबे, डा. रामानंद मिश्र व अन्य आचार्यों का पूर्ण सहयोग रहा। डा. श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि हर्ष का विषय है कि हरियाणा के कैथल जिले में स्थित संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम पूरे भारत में छाया हुआ है। विश्वविद्यालय के होनहार एवं शास्त्र निपुण छात्र भविष्य में और अधिक प्रतिभागिता ग्रहण कर विश्वविद्यालय को ऊंचाइयां पर ले जाने में सहयोग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।