सुभाषचंद्र बोस की जीवनी से मिलती संघर्ष की प्रेरणा
जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुनीता वर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी पाठयक्रम की कि
जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुनीता वर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी पाठयक्रम की किताबे पढ़ने के साथ-साथ रोजाना आधा घंटा महापुरूषों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें अवश्य पढ़ें। महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से उनके जीवन में बदलाव आएगा। डीसी राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने इससे पूर्व सीटीएम सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनके बलिदान व संघर्ष के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इसलिए हरियाणा सरकार ने महापुरूषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का फैसला लिया है।
डीसी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आइसीएस की परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी की बजाय देशभक्ति का मार्ग चुना। उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता थी, जिसके आधार पर उन्होंने आजाद ¨हद फौज का नेतृत्व किया। इसलिए उन्हें नेताजी के नाम से जाना जाता है।
डीसी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सही मार्ग से भटक रही है। उनमें संस्कारों और संस्कृति का अभाव होने के कारण अपनी देश के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास नहीं है। इसलिए युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ अपनी प्राचीन संस्कृति और संस्कारों से जुड़ना जरूरी है।
इस मौके पर सीटीएम सुशील कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जापान और जर्मनी की मदद से भारत वर्ष को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र कराने का संकल्प लिया। उन्होंने इसके लिए आजाद ¨हद फौज की स्थापना की। इस फौज में सभी धर्मों के अनुयायी देश की आजादी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़े थे।
जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर ¨सह सिरोही ने कहा कि हमें ऐसे देश भक्तों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। युवा पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की बलि देने वाले सभी शहीदों से देश भक्ति की भावना सीखनी चाहिए।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसी विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा रितू और छात्र अमित ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नेतृत्व का धनी बताया। उन्होंने देश की आजाद ¨हद फौज की स्थापना करके अंग्रेजों से युद्ध किया।
क्योड़क स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें युवाओं को देश के असंख्य वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में अपना योगदान देने का संदेश दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।