Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नेत्र जांच शिविर आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 06:21 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए। गांव ट्योंठा में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नेत्र जांच शिविर आयोजित

    संवाद सहयोगी, पूंडरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए। गांव ट्योंठा में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसके संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक तेजवीर सिंह रहे। कार्यक्रम के सहसंयोजक पूंडरी मंडल के अध्यक्ष विनोद बंसल रहे और गर्ग आंखों के अस्पताल व पटियाला आइ केयर से आई नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें दवा प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर में डा. विकास गर्ग व डा. राजेश कुमार ने लोगों की जांच कर 185 मरीजों को चश्मे भी दिए। पूर्व विधायक तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनकी कुशल विदेश नीति के चलते ही आज कई देश हर मोर्चे पर भारत के साथ खड़े होते हैं। इस मौके पर संजय भारद्वाज, बलबीर सिंह, सत्यवान बिहान, सतपाल चौहान, चौधरी रिसाल सिंह, रमेश धीमान व रामपाल मौजूद थे।