श्री खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू
जागरण संवाददाता कैथल सेक्टर 20 में निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने से श्री खाटू श्याम एव

जागरण संवाददाता, कैथल : सेक्टर 20 में निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने से श्री खाटू श्याम एवं सालासर मंडल कैथल की तरफ से पूर्व मंत्री स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की स्मृति में श्री खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए प्रतिमाह नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। अध्यक्षता समाजसेवी राजीव गुप्ता मित्तल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूंडरी से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सतबीर भाणा व दीक्षित गर्ग थे।
समिति के प्रधान मनोज सिगला, मुख्य संरक्षक धर्मवीर कैमिस्ट, महासचिव कपिल गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि श्री खाटू श्याम एवं सालासर मंडल, कैथल, प्रधान, कार्यकारिणी व सभी सदस्यों को शुभकामनाएं, जिन्होंने बुजुर्गों को प्रभु दर्शन करवाने के लिए जो नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की है। इस कड़ी में मेरे पिता व पूर्व मंत्री स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला का नाम जोड़ने के लिए भी बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को प्रभु दर्शन करवाने से बड़ा कोई भी नेक कार्य नहीं हो सकता। समय-समय पर जनता की भलाई व सेवा के लिए किए गए कार्य सराहनीय योग्य होते हैं। जिस कैथल में 102 शिव मंदिर हो, जिस कैथल शहर में ग्यारह रूद्री शिव मंदिर हो जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, वहां का जीवन लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत से भरा होता है। कैथल की इस पावन धरा पर जन्म लेना भी कहीं न कहीं पिछले जन्म में किए गए अच्छे कर्मों का ही फल है।
ये रहे मौजूद सुदीप सुरजेवाला, रामनिवास मित्तल, प्रवीण चौधरी, पंकज मित्तल, संजय गोयल, गगन बंसल, राजकुमार मित्तल, सोनू सेठ, अशोक सिगला, कमला मित्तल, सुदेश सिगला, सोनी गर्ग, राजबाला सिगला, मंथन गर्ग, विवेक गुप्ता, सुनील गिरधर, कपिल बंसल मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।