Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, आरोपियों ने ऐसे लगाया 23 लाख का चूना

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    कैथल में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी हुई। ठगों ने उसे एक ऐप डाउनलोड करवाकर पैसे जमा करवाए और फिर ऐप बंद कर दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने 23 लाख 43 हजार रुपये की ठगी होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शेयर मार्केट में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर 23.43 लाख रुपये की ठगी।

    जागरण संवाददाता, कैथल। शेयर मार्केट में पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी की गई है। युवक के फोन में ऐप डाउनलोड करवाई और जब पैसे निकालने की सोची तो ऐप बंद कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौंद निवासी सुरेश कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि उसके पास अगस्त 2023 में अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने स्वयं को जयपुर से सचिन बताया था। उसे कहा कि अगर आप शेयर मार्केट में पैसा कमाने चाहते हो तो उसके साथ काम शुरू कर दो।

    हम काफी समय से काम कर रहे हैं और अच्छा लाभ भी कमाकर देंगे। वह ठगों की बातों में आ गया और उनके कहने पर फोन में एआरके ट्रेड ऐप डाउनलोड कर ली। इसके बाद उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक संबंधित जानकारी ले ली गई।

    उसे ऐप चलाने का तरीका बताया गया। पहले उसने 30 अगस्त को दिए गए खाते में एक रुपया भेज कर देखा और उसके बाद 50 हजार रुपये जमा करवा दिए थे। इसमें बाद वह लगातार कभी 50 हजार रुपये तो कभी एक लाख ऐप के माध्यम से जमा करवाने लगा।

    ऐप में मुनाफा सहित दिखाए गए 27 लाख रुपये उसकी ऐप में जो पैसे लगाए जाते थे उसमें अच्छा मुनाफा भी दिखाया जाता है। उसने तीन महीने के अंदर ही उसके और उसकी पत्नी के खाते से ऐप में 23 लाख 43 हजार रुपये जमा करवा दिए थे।

    उस ऐप में इन रुपयों को मुनाफा जोड़ कर करीब 27 लाख रुपये दिखाया जा रहा था। यह पैसे उसने कभी सचिन, कभी अजय, कभी सागर तो कभी अक्षय के कहने पर लगाए थे। जब उसने यह पैसे निकलवाने के लिए इनसे बात कि तो ऐप को ही बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद ही ठगों के नंबर भी बंद हो गए थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई सुरेंद्र सिंह को सौंप दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner