Haryana News: कैथल में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, अमृतसर की महिला गिरफ्तार
कैथल में आर्थिक अपराध शाखा ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में रणजीत कौर नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महिंद ...और पढ़ें

जासं, कैथल। आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी पीएसआइ संदीप कुमार की अगुआई में एसआइ कुलबीर सिंह की टीम ने की। टीम ने अमृतसर जिल के बाबा बकाला साहिब निवासी महिला आरोपित रणजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के लिए महिला को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव खेड़ी गुलाम अली गांव निवासी महिंद्रपाल की शिकायत के अनुसार वह अपने लड़के नवीन को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने गांव बकाला निवासी रणजीत कौर से बातचीत की।
महिला ने रणजीत इमीग्रेशन के नाम से पटियाला में कार्यालय बनाया हुआ है। रणजीत कौर ने कहा कि वह नवीन को आस्ट्रेलिया भेज देगी और इस काम के लिए 25 लाख रुपये मांगे। आरोपिता ने कहा कि इसमें से 10 लाख रुपये एडवांस देने होंगे।
बकाया राशि नवीन के आस्ट्रेलिया पहुंचने पर देने हैं। उन्होंने नवंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक आरोपित को 10 लाख रुपये दे दिए। रणजीत कौर ने कहा कि पहले नवीन को बैंकाक भेजेगी और वहां से आस्ट्रेलिया भेज देगी। 26 जनवरी को आरोपित ने नवीन को बैंकाक भेज दिया, लेकिन चार दिन बाद भी उसे आगे आस्ट्रेलिया नहीं भेजा और वापस मुंबई आने के लिए कहा। उसका लड़का दो महीने के करीब मुंबई में रहा।
आरोपिता के कहने पर उसकी साथी हरजीत कौर के खाते में नवीन ने अपने खाते से चार लाख 76 हजार रुपये डाल दिए। उन्होंने दोबारा आरोपित से बातचीत की तो उसने एक चेक दिया जो बाउंस हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।