Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कैथल में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से एक लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 11:03 PM (IST)

    कैथल में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के पिता से एसबीआई बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलाने का वादा किया था और उनसे पैसे लिए थे। बाद में, उसने एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है।

    Hero Image

    युवती को क्लर्क लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, कैथल। एक युवती को नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच एसआइ राजेश कुमार की टीम ने की। टीम ने आरोपित अमर सिटी कालोनी चीका निवासी शमशेर को काबू कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी युवती दवेंद्र कौर की शिकायत के अनुसार उसके पिता कश्मीर सिंह को चीका में स्वयं को एक चैनल का पत्रकार बताने वाले शमशेर सिंह के साथ उठना-बैठना था। वह खुद को टीवी व अन्य समाचार पत्रों का पत्रकार बताता है।

    शमशेर ने एक दिन उसके पिता को कहा कि यदि तुम अपनी लड़की को नौकरी लगवाना चाहते हो तो वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। उसने कहा कि वह लड़की को डाटा एंट्री आपरेटर के तौर पर एसबीआइ बैंक में क्लर्क की नौकरी लगवा देगा।

    इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। उन्होंने अप्रैल व मई माह में आरोपित को रुपये दे दिए थे। इसके बाद शमशेर सिंह बार-बार नौकरी लगाने के लिए टालमटोल करता रहा। आरोपित ने उनको कौशल रोजगार निगम में नौकरी लगने का फर्जी लेटर दिया।

    आरोपित से मिलने के लिए वह और उसके पिता आरोपित के कार्यालय में गए तो अभद्र व्यवहार किया। उसने नौकरी लगवाने व रुपये वापस करने से मना कर दिया। इस बारे में चीका थाना में केस दर्ज कर लिया गया था। आरोपित को पूछताछ के लिए अदालत से तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है।