Kaithal Crime: चार युवकों ने रास्ता रोक कर बिजली निगम के चपरासी की कर दी धुनाई, जान से मारने की धमकी दे हुए फरार
Kaithal News रास्ता रोक कर बिजली निगम के चपरासी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत। शिकायत में बताया कि वह बिजली निगम में चपरासी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल। रास्ता रोक कर बिजली निगम के चपरासी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। गांव गुलियाना निवासी दीपक ने राजौंद थाना में शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह बिजली निगम में चपरासी के पद पर कार्यरत है और राजौंद सब डिवीजन में ड्यूटी है।
पीछे से एक बाइक पर आए चार युवकों ने रास्ता रोका
वह 12 जनवरी को शाम के समय घर जाने के लिए खेड़ी रायवाली मोड पर वाहन के इंतजार में खड़ा था। तभी उसके गांव का बलजीत बाइक लेकर वहां आ गया। वे दोनों बाइक पर गांव की तरफ चल पड़े।
गांव शंकर खेड़ा के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर आए चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। चारों ने मिलकर उस पर गंडासी और डंडों से हमला कर दिया। बलजीत उसका बचाव करने लगा तो उसे भी धमकी देने लगे।
यह भी पढ़ें: Hisar Crime: चिकन की दुकान पर बस इस बात का एक पक्ष ने किया था विरोध जिसके बाद चली गोली
स्वजनों से पुलिस को दी मारपीट की सूचना
शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए तो चारों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने उसी समय स्वजनों और पुलिस को मारपीट की सूचना दी।
उसके चाचा ने उसे राजौंद सीएचसी में भर्ती करवाया वहां से उसे नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राजबीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।