स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों के नहीं बन रहे बस पास
स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों को बस पास बनवाने का इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना काल के बाद स्कूल व कालेज शुरू होने के बाद भी बस पास नहीं बन रहे हैं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कैथल: स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों को बस पास बनवाने का इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना काल के बाद स्कूल व कालेज शुरू होने के बाद भी बस पास नहीं बन रहे हैं। विद्यार्थी किराया देकर कालेजों में पहुंच रहे हैं, ऐसे में विद्यार्थियों व खासकर छात्राओं को परेशानी हो रही है।
छात्राओं का कहना है कि बस पास नहीं होने के चलते स्कूल और कालेज में आते वक्त बस में उनकी साथ बदसलूकी तक होती है। उन्हें एक तो बसों में जगह नहीं मिलती और उनके स्टाप पर बसें नहीं रुकती। यह समस्याएं तो हैं ही साथ ही बस पास न होने के चलते इन्हें बस में कंडक्टर की खरी खोटी सुननी पड़ती है।
सात हजार के करीब हर
वर्ष बनते हैं बस पास-
जिले में15 के करीब कालेज व स्कूल हैं, जहां विद्यार्थी बस से पढ़ने के लिए आते जाते हैं। इनमें छात्राओं के लिए फ्री बस पास विभाग की तरफ से बनाए जाते हैं। वहीं छात्रों को भी छूट दी जाती है ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ाई कर सके।
हर रोज हो रही परेशानी
विद्यार्थी संदीप ने बताया कि उनके बस पास नहीं बनने के चलते हर रोज उन्हें कालेज आते व जाते समय एक लड़ाई सी लड़नी पड़ती है। बस का किराया देकर कालेज आती जाती हैं। तो कई बार तो उन्हें बस कंडक्टर अनुमति दे देते हैं, लेकिन कई बार वे बस से उतार देते हैं।
काफी समस्या आ रही है
राजेश कुमार ने बताया कि बस पास नहीं होने से काफी समस्या आ रही है। हर रोज किराया देकर पहुंचना पड़ रहा है। विभाग की तरफ से बस के पास बनाए जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
आवेदन आने पर बनवा दिए जाएंगे बस पास
टीएम कमलजीत ने बताया कि अभी कालेज इसी माह से खुले हैं। जैसे आवेदन आने शुरू होंगे, उसी के अनुसार बस पास विभाग द्वारा बना दिए जाएंगे। परेशानी विद्यार्थियों को नहीं आने दी जाएगी। -----------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।