सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभाग करें जिम्मेदारी से कार्य : एसपी
एसपी विरेंद्र विज ने जिला स्तरीय रोड सेफ्टी कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। जिला में जितने भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं उन सबको चयनित करके सड़क दुर्घटना को रोकने के आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। कोई भी विभाग विकास के कार्य करने से पहले पुलिस विभाग को सूचित करें ताकि उस जगह पर साइन बोर्ड और डाइवर्जन बोर्ड लगाए जा सकें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हो।
जागरण संवाददाता, कैथल : एसपी विरेंद्र विज ने जिला स्तरीय रोड सेफ्टी कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। जिला में जितने भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चयनित करके सड़क दुर्घटना को रोकने के आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। कोई भी विभाग विकास के कार्य करने से पहले पुलिस विभाग को सूचित करें, ताकि उस जगह पर साइन बोर्ड और डाइवर्जन बोर्ड लगाए जा सकें, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। बैठक में उपस्थित नहीं होने पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम कलायत विवेक चौधरी, एसडीएम गुहला शशि वसुंधरा, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार, आरएसए अमित कुमार मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पिछली बैठक में रखे एजेंडे पर की गई कार्रवाई की एक्शन टेकन रिपोर्ट लाना सुनिश्चित करें। शहर के जितने भी मैन होल व सड़क टूटे हुए हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करवाएं। सड़क सुरक्षा विषय हम सबसे जुड़ा हुआ है, इस पर हमें संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। शहर में सड़क के दोनों तरफ गलत पार्किंग विषय पर उन्होंने पुलिस व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाएं।
उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर पेड़ों की टहनियों की वजह से साइन बोर्ड दिखाई नही देते तो वन विभाग उन सभी पेड़ों की छटाई करना सुनिश्चित करें, ताकि आवागमन करने वाले लोगों को साइन बोर्ड स्पष्ट दिखे। कलायत के एसडीएम विवेक चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा से जुड़ा विषय है।
पोस्टल चालान के लिए किया वाट्सएप नंबर 99961-82999 जारी
एसपी ने बताया कि शहर में गलत पार्किंग व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्टल चालान किए जाएंगे, इसके लिए वाट्सएप नंबर 99961-82999 बनाया गया है। कोई भी नागरिक यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों की नवीनतम फोटो डाल सकता है। उन सब पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी के पोस्टल चालान करके उनके घर भिजवाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।