Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाखिले के लिए कालेजों में जारी हुई पहली मेरिट लिस्ट

    उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में वीरवार दोपहर बाद पहली मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई। मेरिट लिस्ट सुबह 11 बजे जारी होनी थी लेकिन यह दोपहर एक बजे के बाद जारी हुई। इस बार दाखिला प्रक्रिया में विभाग की ओर से पूरी तरह से बदलाव किया गया है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 02 Oct 2020 06:08 AM (IST)
    दाखिले के लिए कालेजों में जारी हुई पहली मेरिट लिस्ट

    जागरण संवाददाता, कैथल : उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में वीरवार दोपहर बाद पहली मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई। मेरिट लिस्ट सुबह 11 बजे जारी होनी थी, लेकिन यह दोपहर एक बजे के बाद जारी हुई। इस बार दाखिला प्रक्रिया में विभाग की ओर से पूरी तरह से बदलाव किया गया है। इसके तहत कालेज में मेरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी के मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंचा। अब मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक अपनी दाखिला फीस जमा करवा सकेंगे। कोरोना के कारण ऑनलाइन माध्यम से मेरिट जारी होने के कारण इस बार कालेज में बहुत कम संख्या में विद्यार्थी मेरिट लिस्ट की जानकारी लेने के लिए पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरकेएसडी कालेज में सामान्य वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की सबसे अधिक मेरिट सूची 105.2 प्रतिशत तो न्यूनतम 94 प्रतिशत रही। इसी प्रकार से बीकॉम की 105 और न्यूनतम 98.2 प्रतिशत रही। प्रबंधक समिति प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने पूरे स्टाफ को इसकी बधाई दी। इसके साथ ही आइजी महिला कालेज में सामान्य वर्ग में बीए की 104.60 और न्यूनतम 95.40 प्रतिशत रही। बीकॉम की सर्वाधिक 106.60 प्रतिशत रही।

    सभी श्रेणियों में किस कॉलेज में कितनी रही मेरिट

    आरकेएसडी पीजी कालेज

    कोर्स उच्चतम न्यूनतम

    बीए 105.02 65.08

    बीकॉम सहायता प्राप्त 105.00 87.06 बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 104.04 54.00 बीसीए 97.02 61.08 बीएससी मेडिकल 100.04 56.02 बीएससी नॉन मेडिकल 100.08 52.04 बीबीए 98.08 51.04 आइजी महिला कालेज कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीए 104.50 52.20 बीकॉम सहायता प्राप्त 106.60 56.40 बीएएमसी 92.40 78.10 बीएससी मेडिकल 90.68 51.80 बीएससी नॉन मेडिकल 95.60 85.00 राजकीय पीजी कालेज, कैथल कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीकॉम 104.40 53.00 बीएएमसी 98.02 44.02 बीटीएम 98.00 64.04 बीएससी मेडिकल 92.04 58.08 बीएससी नॉन मेडिकल 94.04 61.00 बीबीए 92.08 51.02 बीसीए 97.04 52.00

    राजकीय कालेज, चीका कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीकॉम 100.00 53.20 बीए 100.00 52.40 बीटीएम 100.00 57.60 बीएएमसी 91.28 57.33 बीएससी मेडिकल 89.20 55.00 बीएससी नॉन मेडिकल 89.30 66.40 --------------------- डीएवी कालेज, चीका कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीकॉम 93.02 56.04 बीए 90.02 62.04 बीएससी नॉन मेडिकल 90.08 58.08 ---------------------- डीएवी कालेज, पूंडरी कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीकॉम 91.00 56.02 बीए 97.00 49.02 ------------------ राजकीय कालेज, चक्कू लदाना कोर्स उच्चतम न्यूनतम बीए 99.00 51.08 हालांकि ऊपर दी गई मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा आल इंडिया जनरल तो सबसे कम बीसी-बी की प्रकाशित की गई है। अलग अलग श्रेणियों में उच्चतम और न्यूनतम मेरिट लिस्ट भिन्न हो सकती है।

    पांच अक्टूबर तक भर सकते हैं फीस

    उच्चतर शिक्षा विभाग के जिला नोडल अधिकारी डा. ऋषिपाल बेदी ने बताया कि वीरवार को दोपहर बाद मेरिट लिस्ट विभाग ने जारी कर दी है। मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भर जा चुका है। आज उनके मोबाइल नंबर पर लिक आ जाएगा, जिसके माध्यम से वह दाखिला फीस भर सकते हैं। पांच अक्टूबर तक प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अपनी फीस भर सकते हैं।