थाने के सामने फायरिग होना पुलिस की विफलता : विधायक
जागरण संवाददाता कैथल तितरम पुलिस थाना के बाहर शनिवार को दो गुटों में हुई फायरिग क

जागरण संवाददाता, कैथल : तितरम पुलिस थाना के बाहर शनिवार को दो गुटों में हुई फायरिग को लेकर रविवार को विधायक लीला राम ने अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता बुलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के बाहर फायरिग होना पुलिस की बड़ी विफलता है। पंचायत में लोग अवैध हथियार लेकर पहुंचे हुए थे और पुलिस को जानकारी तक नहीं है। थाने के बाहर ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल में आकर भी दोनों गुट के लोग झगड़ा करते हैं, लेकिन पुलिस यहां भी गंभीर नजर नहीं आती। फायरिग करने वाले दोनों ही कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, जो जमीनों पर अवैध कब्जा करने जैसे अवैध धंधों से जुड़े हुए हैं। ये शहर के कोई व्यापारी नहीं हैं, बल्कि असामाजिक तत्व हैं। इन लोगों की वजह से पिछले काफी दिनों से कैथल में अपराध बढ़ रहा है। इससे शहर की शांति भंग हो रही है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
विधायक ने कहा कि यह सब एक कांग्रेसी नेता की शह पर हो रहा है। पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। शहर में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि के विरुद्ध रिश्वत मांगने की पहले शिकायत दी जाती है और फिर रंगे हाथों पकड़वा दिया जाता है। शिकायत करने वाला भी कांग्रेसी और चेयरपर्सन प्रतिनिधि भी कांग्रेस समर्थित था। इसी तरह कुछ दिन पहले शहर के एक शिक्षण संस्थान के प्राचार्य पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज करवाया जाता है। इस मामले में शिकायत करने वाली महिला भी कांग्रेस नेत्री है। कांग्रेस के लोग एक षड़यंत्र के तहत शहर की शांति को भंग करने में लगे हुए हैं। इन लोगों की गतिविधियों के साथ बदहाल हुई कानून व्यवस्था को लेकर वह मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।
विधायक ने कहा कि गुलमोहर सिटी की प्रोपर्टी को लेकर हुए विवाद को उसे पहले ही अंदेशा था, क्योंकि इसमें असामाजिक तत्व कार्य कर रहे हैं, जो आम आदमी को सताने का काम करते हैं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान कई ऐसे बड़े अपराध हुए हैं, जिन की जांच करवाने की बजाए फाइल बंद करने का काम किया गया।
---------------
फरवरी माह में रखी जाएगी मेडिकल कालेज की आधारशिला
विधायक लीला राम ने कहा कि शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। कैथल ड्रेन पर सड़क के निर्माण को लेकर 22 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी हैं, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू होना है। अंबाला रोड को फोर लाइन करने का कार्य चल रहा है। इसी तरह सांपनखेड़ी गांव की जमीन में बनने वाले मेडिकल कालेज की आधारशिला फरवरी माह में रखी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।