Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: स्टेडियम में बने फायर सिस्टम नहीं कर रहे काम, जोखिम में खिलाड़ियों की जान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:33 PM (IST)

    अंबाला रोड कैथल स्थित इंडोर खेल स्टेडियम की हालत खस्ता है। HSVP द्वारा लगाए गए आग बुझाने के उपकरण निष्क्रिय हैं जिन पर 20 लाख रुपये खर्च हुए थे। बेसमेंट में पानी भरने से लाखों की मशीनें डूबी हुई हैं। खेल विभाग ने HSVP को पत्र लिखा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्टेडियम में 700 खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और आग लगने पर स्थिति बेकाबू हो सकती है।

    Hero Image
    स्टेडियम में बने फायर सिस्टम नहीं कर रहे काम। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, कैथल। अंबाला रोड स्थित इंडोर खेल स्टेडियम बदहाल हो चुका है। इसमें करीब छह साल पहले आग बुझाने वाले उपकरण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से लगाए गए थे। इस कार्य पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे। एक बार चलने के बाद ये उपकरण दोबारा नहीं चले हैं और ना ही जरूरत पड़ने पर चल पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेडियम में इसके लिए एक अलग से बेस्मेंट कमरा बनाया हुआ है। उसमें कई लाखों रुपये की मशीनें और जनरेटर रखा हुआ है। उस कमरे में पानी भर चुका है। कमरे के साथ ही पानी का टैंक बनाया हुआ है, जिसमें से पानी आता है।

    खेल विभाग की तरफ से तीन बार हशविप्रा को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर कभी आगजनी हो जाती है तो उस पर काबू पाना आसान नहीं होगा। स्टेडियम के अंदर चारों तरफ बड़े पाइप लगाए हुए हैं, जो अब टूटना शुरू हो चुके हैं।

    स्टेडियम में आठ खेलों के करीब 700 खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास करते हैं। यहां हैंडबाल, जूडो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बास्केटबाल, वुशू, बाक्सिंग और बैडमिंटन खेल के सेंटर चल रहे हैं। हशविप्रा विभाग की तरफ से अंबाला रोड स्थित इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया था।

    स्टेडियम के निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। अप्रैल 2018 को खेल विभाग को स्टेडियम सौंप दिया गया था। इंडोर स्टेडियम में पंखे और कुछ लाइटें भी खराब हैं। स्टेडियम की ऊपरी मंजिल पर दरवाजों के शीशे भी टूटे हुए है।