Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कैथल में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की भीषण टक्कर; चार लोगों की मौत

    कैथल में एक दुखद सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। क्योड़क गांव के पास हिसार रोडवेज की बस और एक पिकअप की जोरदार टक्कर हुई जिसमें पिकअप में सवार सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी बठिंडा से पिहोवा गुरुद्वारा जा रहे थे। मृतकों में सभी पुरुष शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    कैथल में दर्दनाक हादसा में तीन लोगों की मौत। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, कैथल। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क के नजदीक सोमवार सुबह करीब सात बजे हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस व पिकअप गाड़ी की टक्कर में चार बुजुर्गों की मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को शहर के निजी शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना व क्योड़क पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।

    मृतकों की पहचान पंजाब राज्य के गांव फरीदकोट गांव रामेआला निवासी 62 वर्षीय नरेंद्र कुमार, 57 वर्षीय हकीकत सिंह, 67 वर्षीय काकू सिंह व 60 वर्षीय मक्खन सिंह के रूप में हुई। वहीं घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

    गुरुओं की बरसी मनाने के लिए जा रहे थे सभी लोग

    गांव रामेआला निवासी सभी लोग रविवार शाम को ही कैथल पहुंच गए थे। रात को वे कमेटी चौक के नजदीक स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारा में रुके। यहां से सुबह करीब सवा छह बजे पिहोवा गुरुद्वारा के लिए निकले। पिहोवा गुरुद्वारा में सभी लोग बाबा दलीप सिंह, बाबा जीवन सिंह व बाबा जंगीर सिंह की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पिकअप गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।

    जैसे ही वे नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क के नजदीक पहुंचे तो तेजगति व लापरवाही के चलते हिसार रोडवेज बस के चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के चलते गाड़ी सड़क के एक तरफ गड्ढों में जा पलटी।

    हादसे में चार बुजुर्ग लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।