किसानों को किया जे-फार्म के बारे में जागरूक
किसानों को उनकी फसलों के जे फार्म पर लक्की कूपन लेने के लिए मार्केट कमेटी द्वारा जागरूक किया गया। कमेटी कार्यालय में सचिव सुरेंद्र लोहान ने किसानों को स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संवाद सहयोगी, ढांड : किसानों को उनकी फसलों के जे फार्म पर लक्की कूपन लेने के लिए मार्केट कमेटी द्वारा जागरूक किया गया। कमेटी कार्यालय में सचिव सुरेंद्र लोहान ने किसानों को स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंडी में अपनी फसल बेचने के बाद आढ़ती से जे फार्म अवश्य लें। जे- फार्म के बदले सरकार ने किसानों के हित के लिए एक विशेष लक्की कूपन स्कीम चलाई हुई है। सचिव ने कहा कि जिन किसानों ने एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक अनाज मंडी में आढ़तियों के माध्यम से गेहूं एवं धान की फसल बेची है वो अपने जे फार्म व आधार कार्ड के साथ मार्केट कमेटी कार्यालय में सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक लक्की कूपन प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि दस हजार रुपये की राशि के जे फार्म पर एक लक्की कूपन दिया जा रहा है। इनाम ड्रा के माध्यम से सबके सामने निकाला जाएगा। लक्की कूपन के विजेता किसानों को सरकार द्वारा तरह-तरह के इनाम दिए जाएंगे। सचिव ने किसानों का आह्वान किया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत भी किसान अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। भविष्य में उन्हीं किसानों को फसलों पर सरकारी स्कीमों का लाभ मिलेगा जो किसान समय पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाएंगे। पंजीकरण कि लिए किसान अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर या मार्केट कमेटी कार्यालय में आधार कार्ड व जमीन से संबंधित कागजात की कापी लेकर करवा सकते है। इस मौके पर शमशेर बग्गा, ईश्मा कौल, सियाराम, कर्मबीर, रवि कुमार मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।