Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान भाइयों के थोड़ी राहत, 1509 धान के रेट में आया उछाल, 3250 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे भाव

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:14 PM (IST)

    कैथल की नई अनाज मंडी में 1509 धान के भाव में उछाल आया है जिससे किसानों को कुछ राहत मिली है। हालांकि पीआर धान अभी भी एमएसपी से कम दाम पर बिक रहा है। व्यापारियों को 22 सितंबर से नवरात्र शुरू होने पर आवक में तेजी आने की उम्मीद है। मंडी में टूटी सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।

    Hero Image
    22 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद है।

    जागरण संवाददाता, कैथल। नई अनाज मंडी में 1509 धान के भाव में उछाल आया है। 150 रुपये भाव बढ़ने से किसानों को कुछ राहत मिली है। हालांकि पीआर धान के भाव अब भी एमएसपी से कम मिल रहे हैं। सरकारी भाव 2389 है, जबकि 2000 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल तक ही पीआर धान बिक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाव कम मिलने के कारण कई किसान तो पीआर धान बेच भी नहीं रहे हैं। आढ़तियों का कहना है पीआर धान की आवक मंडी में शुरू हो गई है, अभी प्राइवेट खरीद हो रही है। 22 सितंबर से सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद है। भाकियू भी इस बारे में ज्ञापन सौंप चुकी है।

    22 सितंबर से आवक तेज होने की उम्मीद

    22 सितंबर से नवरात्र पर्व की शुरूआत हो रही है। किसान खेतों में पककर तैयार हुए धान की कटाई पहले नवरात्र से करवाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले नवरात्र से मंडियों में 1509 व पीआर धान की आवक बढ़ने की उम्मीद है।

    इस बार सीजन में शुरूआत में भाव 3350 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, लेकिन इस सप्ताह कम है। शुक्रवार को भाव में 150 रुपये की तेजी आई है। नई अनाज मंडी में अब तक 45 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। शुक्रवार को पांच हजार क्विंटल आवक मंडी में धान की हुई है।

    नई अनाज मंडी में सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

    नई अनाज मंडी में टूटी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मार्केटिंग बोर्ड ने मंडी के अंदर वाली तो मंडी क बाहर की सड़कों का कार्य नगर परिषद की तरफ से शुरू किया गया है। टूटी सड़कों का निर्माण होने किसान व आढ़तियों को फायदा होगा।

    हालांकि सीजन शुरू हो गया है, अब सड़कों पर काम चलने से आढ़तियों को भी दिक्कत आ रही है। मार्केटिंग बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता रोहित ने बताया कि सड़कों पर काम तेजी से चल रहा है। सभी सड़कों को गुणवत्ता के साथ बनाया जाएगा।

    45 हजार क्विंटल धान की आवक हुई : सचिव

    मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि अनाज मंडी में धान की आवक हो रही है। अब तक 45 हजार क्विंटल आवक हो चुकी है। सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। 22 सितंबर के बाद आवक तेज होने की उम्मीद है।

    -- -- -- -- -- -- --